पटना। बिहार के तापमान में लगातार बदलाव हो रहा है. जहां लोगों को दिन में धूप खिलने के कारन आराम मिलता है, वहीं, शाम होने पर पछुआ हवा चलने से लोगों का जीना बेहाल होता दिख रहा है. 22 डिग्री के आसपास दिन का तापमान दर्ज किया जा रहा है. लेकिन ये तापमान 3 डिग्री के आसपास रात के समय हो जाता है. बता दें कि पहाड़ों में बर्फ़बारी का दौर जारी है जिस वजह से पछुआ हवा और भी ठंड हो गई है.
शीत लहर का अलर्ट किया गया जारी
पहाड़ों में बर्फ़बारी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर का अलर्ट भी जारी किया गया है. बता दें कि IMD ने अनुमान लगाया है कि आने वाले समय में बिहार में अभी तापमान में और कमी आने की संभावना है. जनवरी महीने के अंत तक लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिलने की उम्मीद है.
आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आज राज्य के लगभग जिलों में न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। हवा की रफ़्तार 2.68 KM प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है। ऐसे आज कई इलाकों में बादल के साथ-साथ धुप निकलने की अनुमान है।