Thursday, September 26, 2024

सुशील मोदी बोले- केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय पर चलेगी बिहार बीजेपी

पटना। बिहार एक बार फिर से सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है। दरअसल राज्य में फिर से सत्ता परिवर्तन की संभावना दिख रही है। इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बदलते घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ़ कहा है कि राजनीति में हमेशा के लिए दरवाजे बंद नहीं होते हैं, उसे कभी भी खोला जा सकता है।

कोई दरवाजा बंद नहीं होता

बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा और हम उनके निर्णय का समर्थन करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी नेता ने कहा कि लगातार जो मीडिया में खबरें चल रही हैं उस पर हमारी नजर है। उचित निर्णय लिया जाएगा। मुझे नहीं पता नीतीश कुमार यहां रहेंगे कि वहां रहेंगे। मैंने दिल्ली में भी कहा था राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से नहीं बंद होता ये आवश्यकतानुसार खुलता और बंद होता रहता है। समय आने पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

बिहार विधानसभा में दलों की स्थिति

  • राजद-79
  • भाजपा-78
  • जदयू-45
  • कांग्रेस-19
  • वामपंथी दल- 16 (माले के 12, सीपीआईएम 2, सीपीआई के 2)
  • हम-4
  • एआईएमआईएम-1
  • निर्दलीय-1
  • कुल सीटें- 243
Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news