Friday, November 8, 2024

Republic Day 2024 : पटना में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानें डिटेल

पटना। आज देश भर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी। राजकीय समारोह को लेकर गांधी मैदान क्षेत्र में सुबह सात बजे से भीड़ समाप्त होने तक यातायात बाधित रहेगा। हालांकि आम लोगों को देखते हुए वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की गई हैं। कोतवाली टी भोल्टास मोड़ और विद्यापति मार्ग बुद्ध मार्ग से पुलिस लाइन तिराहा जाने पर ट्रैफिक प्लान के अनुसार रोक रहेगी। सुबह सात बजे से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह के लिए गांधी मैदान क्षेत्र में आम यातायात के प्रवेश पर रोक रहेगी।

जानें पूरा ट्रैफिक प्लान –

सिर्फ अतिविशिष्ट अतिथियों के वाहन पश्चिमी फ्लैंक से मजहरूल हक पथ का डाकबंगला चौराहा एवं कविगुरु रविंद्र चौक से गांधी मैदान चिल्ड्रन पार्क तक ही जा सकेंगे। बता दें कि न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में भी यातायात प्रभावित रहेगी। इसकी जानकारी ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा से मिली है कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई हैं। कोतवाली टी, भोल्टास मोड़, विद्यापति मार्ग, बुद्ध मार्ग से ट्रैफिक प्लान के मुताबिक पुलिस लाइन तिराहा जाने पर रोक रहेगी। केवल पासधारक वाहन एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट से गांधी मैदान तक जा सकेंगे। गांधी मैदान तक आने वाले सभी मार्गो पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। आमंत्रित लोगों को एसपी ने सुझाव दिया है कि पार्किंग के बाद वाहन चालक वहीं मुस्तैद रहें।

इन रास्तों पर रोक रहेगी वाहन

चिरैयाटांड दुर्गा मंदिर से उत्तर गोरिया टोली की ओर
मीठापुर गोलंबर के ऊपर व नीचे से बुद्ध मार्ग
नेहरू पथ में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा
पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान
जंक्शन से गांधी मैदान
एनआइटी से गांधी मैदान

जानें वैकल्पिक मार्ग-

जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले यात्री भट्टाचार्या से ब्रजकिशोर रोड ,डाकबंगला चौराहे से दाहिने न्यू डाकबंगला रोड में बिग बाजार तक जाकर रिटर्न आएंगे।

भट्टाचार्या रोड से सीडीए बिल्डिंग होकर गोरिया टोली से जंक्शन जा सकते है।

पटना से आने वाले सभी व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांची रोड दक्षिणी तक आएंगे।

राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्री और ई-कार्डधारक (अतिविशिष्ट/विशिष्ट अतिथि) के वाहन : गेट नंबर -01

पीला कार्ड धारक (प्रेस) के वाहन : गेट नंबर 09

महिलाओं का प्रवेश : गेट नंबर 12/13

विद्यार्थियों के लिए : गेट नंबर-02/03/04

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news