Thursday, September 26, 2024

बिहार में खेला होना तय! नीतीश कैबिनेट की बैठक 15 मिनट में खत्म, तेजस्वी से सीएम ने नहीं की बात

पटना। बिहार की राजनीति में इन दिनों राजद और जदयू के बीच दरार की ख़बरें सामने आ रही है। इसी बीच आज नीतीश कैबिनेट की बैठक महज 15 मिनट में खत्म हो गई। गुरुवार को मंत्री और अफसर अपना नाश्ता भी नहीं खत्म कर पाए थे कि बैठक खत्म कर दी गई। सीएम नीतीश कुमार लिफ्ट से गए तो डिप्टी सीएम सचिवालय की सीढ़ी से नीचे उतरे।

नीतीश ने नहीं की तेजस्वी से बात

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लिफ्ट के बगल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इंतजार करते दिखाई दिए। उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे। सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव का हाथ जोड़कर अभिवादन किये और बिना बोले ही आगे बढ़ गए। ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने कम समय में कैबिनेट की बैठक ख़त्म हुई हो।

मीडिया ब्रीफिंग हुई रद्द

कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग रद्द कर दी गई है। ऐसा क्यों किया गया इस बात की वजह नहीं बताई गई है। सरकार की ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से मीडिया ब्रीफिंग रद्द कर दी गई है। वहीं अब बिहार के सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। जदयू और राजद के बीच बढ़ रही तल्खियां अब खुलकर सामने आने लगी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news