Thursday, September 26, 2024

कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव में जश्न का माहौल, बेटें और पोती बोले……

पटना। बिहार के पूर्व सीएम एवं प्रख्यात समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को केंद्र द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले के बाद बुधवार को समस्तीपुर में स्थित उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है।

लोगों ने मनाई खुशी

बता दें, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा किए जाने के बाद बुधवार को उनकी 100वीं जयंती पर उनके पैतृक घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर खुशी जताई। समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम के ग्रामीणों ने कर्पूरी ठाकुर के पैतृक घर में उनके बड़े बेटे और जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर तथा अन्य परिजन से मुलाकात की। ठाकुर की 100वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा परिसर में समाजवादी नेता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रेस विज्ञाप्ति के जरिए की गई घोषणा

भारत सरकार ने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने का फैसला किया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस नोट के जरिए मंगलवार को इसकी घोषणा की गई। यह घोषणा कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले की गई।

बेटें ने दी श्रद्दाजंलि

JDU के राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने से कहा, ‘मेरे पिता की मृत्यु के 36 साल बाद केंद्र सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है। मैं अपनी पार्टी, अपनी ओर से और बिहार की जनता की ओर से केंद्र को धन्यवाद देना चाहता हूं।

पोती ने बताया

इस खुशी के मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुई पोती ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है…इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेरे दिवंगत दादा को जो आदर और सम्मान दिया वह पहले कभी नहीं दिया गया। यह हमारे साथ-साथ बिहारवासियों के लिए भी गर्व की बात है. हम अभिभूत हैं.’

कौन थे कर्पूरी ठाकुर?

कर्पूरी ठाकुर को बिहार की सियासत में सामाजिक न्याय की अलख जगाने वाला नेता माना जाता है उन्होंने पिछड़े वर्ग के लिए अनेको काम किये। कर्पूरी ठाकुर साधारण नाई परिवार में जन्मे थे। कहा जाता है कि पूरी जिंदगी उन्होंने कांग्रेस विरोधी राजनीति की और अपना सियासी मुकाम हासिल किया। यहां तक कि इमरजेंसी के दौरान तमाम कोशिशों के बाद भी इंदिरा गांधी उन्हें गिरफ्तार नहीं करवा सकी थीं।

श्रद्दांजलि अर्पित की

बिहार के पूर्व सीएम व पिछड़ों के मसीहा कहे जाने वाले कर्पूरी ठाकुर की आज 100वीं जयंती हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ, तेजस्वी यादव समेत अन्य सियासी दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news