Friday, November 8, 2024

नीतीश के संयोजक बनने से इंकार पर बीजेपी का तंज, कहा- पीएम का सपना दिखाकर तोड़ दिया

पटना। इंडिया गठबंधन की पांचवी बैठक शनिवार को दो घंटे चली। बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कांग्रेस ने संयोजक बनने का प्रस्ताव दिया लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन का चेयरपर्सन कांग्रेस से बनना चाहिए। वहीं नीतीश कुमार के संयोजक बनने से इंकार करने पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। इसे लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है।

पीएम का सपना दिखाकर तोड़ा

बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ये उम्मीद कर रही थी कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बने। लेकिन INDIA गठबंधन के लोग उन्हें उम्मीदवार बनाना ही नहीं चाहते। ये स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि नीतीश कुमार को जो पीएम उम्मीदवार बनाने का सपना दिखाकर NDA से अलग कराया गया था वो बस सपना ही था। बीजेपी का स्पष्ट है कि INDIA गठबंधन को 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्ण रूप से हराना है।

शामिल हुए ये नेता

संजय झा ने बताया कि बैठक के दौरान सीट शेयरिंग या अन्य मुद्दों पर किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की गई है। मीटिंग में नीतीश कुमार के अलावा जदयू से संजय झा और ललन सिंह, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news