Saturday, November 9, 2024

फुलवारी शरीफ गैंगरेप मामले में भाजपा सड़क पर उतरी, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

पटना। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में बच्चियों के साथ हुए गैंगरेप को लेकर बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है। धरना-प्रदर्शन में दानापुर के पूर्व विधायक आशा सिन्हा, पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सरकार पर गुंडों को सह देने का आरोप

नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फुलवारी शरीफ़ राजधानी का सबसे निकटवर्ती प्रखंड है। यहां पर दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म होता है और उसकी हत्या कर दी जाती है। 8 से लेकर अब तक में जो दोषी है वो पकड़ा नहीं जाता है। यह 100 फीसदी शासन-प्रशासन की विफलता है। पूरे बिहार में कही हत्या कही दुष्कर्म तो कही शराबकांड होता है। शासन-प्रशासन सरकार को बचाने में और सरकार शासन प्रशासन को बचाने में लगी हुई है। सरकार अपने पोषितों गुंडों को बचाने में लग जाती है और जनता इसमें पिसती है। भारतीय जनता पार्टी दोषी को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।

जानिए मामला

बता दें कि फुलवारी शरीफ में बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में राजधानी पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ हो रही है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने फुलवारी SDPO को विस्तृत जांच रिपोर्ट देने को कहा है। इस घटना के बाद फुलवारी शरीफ के एसआई नरेंद्र प्रसाद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। मालूम हो कि फुलवारी शरीफ में दो बच्चियों का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। एक बच्ची की मौत हो गई है जबकि दूसरी को पटना एम्स में भर्ती करवाया गया है। दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी अब तक पकड़ा नहीं गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news