Saturday, November 9, 2024

BIHAR : मनोज झा ने लिया जेपी नड्डा का नाम बोले- ‘किसी दल के रूप में जेडीयू की कमान…

पटना। RJD सांसद मनोज झा पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- बिहार को लेकर बीजेपी में खासतौर पर बेचैनी है। गिरिराज सिंह से पूछिएगा कि झटका क्या है और हलाल क्या है।

मनोज झा ने दिया बयान

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल हुआ। दिल्ली में बैठक के बाद ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और सीएम नीतीश कुमार को इस पद की जिम्मेदारी मिल गई। इसको लेकर बीजेपी ललन सिंह, लालू और तेजस्वी का नाम लेते हुए कई तरह के आरोप लगा रही है। अब इस पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने इस पर प्रतिक्रिया दी.

ललन सिंह चाहते थे

मनोज झा ने सवाल करते हुए कहा कि किसी दल के आंतरिक मामलों पर मीडिया को इतनी दिलचस्पी क्यों है? अगर ऐसा है तो मैं समझता हूं कि लोकतंत्र बचा रहेगा, लेकिन इतनी दिलचस्पी JP नड्डा के भी बदले जाने पर मीडिया को होनी चाहिए। किसी दल के रूप में JDU की कमान नीतीश कुमार ने संभाली यह अच्छी बात है। ललन सिंह भी चाहते थे कि वह कंटिन्यू ना करें।

गिरिराज सिंह से पूछिएगा…हलाल और झटका क्या है

मनोज झा ने भारतीय जनता पार्टी और खासकर गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुआ कहा कि बिहार को लेकर बीजेपी में खासतौर पर बेचैनी है। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से ही मनोज झा ने कहा कि पीछे से गिरिराज सिंह भी आ रहे हैं, उनसे पूछ लीजिएगा, वह बताएंगे हलाल क्या है और झटका क्या है पाकिस्तान किसको भेजा जाए उनके पास राष्ट्रीय मुद्दे है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news