Sunday, November 3, 2024

AIMIM Leader Murder: AIMIM नेता आरिफ जमाल की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

पटना। बिहार में बदमाशों का उत्पात जारी है। बता दें कि शनिवार की देर शाम सीवान में बदमाशों ने एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी। जारकारी के अनुसार ये घटना उस समय की है जब आरिफ जमाल अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। बता दें कि आरिफ जमाल ने 2015 में नेशनल जनता पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव और 2022 में जिला परिषद का चुनाव लड़ा था। हालांकि दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

गोली मारकर फरार हुए बदमाश

दरअसल, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा मोड़ पर आरिफ जमाल ( 40 साल) की फास्ट फूड की दुकान है। रात के करीब 8.30 – 9 बजे के आसपास की ये घटना बताई जा रही है। वहीं गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में आरिफ जमाल को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि आरिफ जमाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार आरिफ दुकान पर बैठे हुए थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चला दी। गोली उनके पेट में लगी। जिसके बाद स्थानीय लोग और परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news