Tejashwi Yadav: ईडी के समन पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, कहा- ये सब तो चलता ही रहेगा

पटना। लैंड फॉर जॉब मामले में आज शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी। बता दें कि ये पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली दफ्तर में होगी। ईडी ने तेजस्वी यादव से 22 दिसंबर और लालू यादव से 27 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था। क्या बोले तेजस्वी? ईडी […]

Advertisement
Tejashwi Yadav: ईडी के समन पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, कहा- ये सब तो चलता ही रहेगा

Nidhi Kushwaha

  • December 22, 2023 6:34 am IST, Updated 1 year ago

पटना। लैंड फॉर जॉब मामले में आज शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी। बता दें कि ये पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली दफ्तर में होगी। ईडी ने तेजस्वी यादव से 22 दिसंबर और लालू यादव से 27 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था।

क्या बोले तेजस्वी?

ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो जाते रहे हैं और पहले भी जाते रहे हैं।
वो तो चाहे इनकम टैक्स, सीबीआई या ईडी ने बुलाया हो। ये सब तो चलता ही रहेगा और हम तो पहले ही बोले थे एजेंसी वालों की क्या गलती है? जब उन पर इतना प्रेशर है। लेकिन एक बात तो तय थी, पहले से और यह बात सच भी हो गई कि जब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से चुनाव खत्म होगा तो एजेंसी बिहार और झारखंड में काम करेगी।

पहले भी हो चुकी है पूछताछ

गौरतलब है कि ईडी, तेजस्वी यादव से इसी साल 11 अप्रैल को करीब 8 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है। वहीं पिछले कुछ महीनों में ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एंव लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, चंदा यादव और रागिनी यादव के बयान दर्ज किए हैं।

Advertisement