Friday, November 8, 2024

Gopal Mandal: PM उम्मीदवार के सवाल पर भड़के गोपाल मंडल, कहा- खरगे-फरगे को कौन जानता है?

पटना। राजधानी दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। गौरतलब है कि इस बैठक में पीएम उम्मीदवार के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सामने आया। जिसके बाद जेडीयू नेता नाराज दिख रहे हैं। अब इसी बीच जेडीयू के नेता गोपाल मंडल का एक विवादित बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पहचानने से ही इनकार कर दिया है।

जेडीयू नेता का विवादित बयान

दरअसल, जब गोपाल मंडल से सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की बात हुई है तो इस पर वो भड़क गए। गोपाल मंडल ने कहा कि खरगे-फरगे को कौन जानता है? उन्होंने कहा कि हम तो आपके ही मुंह से खरगे का नाम सुने हैं। इससे पहले हम जानते भी नहीं थे कि खरगे-फरगे कौन है। यह बात भी आज ही जाने हैं कि खरगे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों में कौन जानता है खरगे को, सभी लोग तो नीतीश कुमार को जानते हैं। पूरा देश नीतीश कुमार को जानता है। नीतीश कुमार के काम की वजह से उन्हें सभी लोग जानते हैं। नीतीश कुमार के नाम पर सभी लोग तैयार हो जाएंगे।

जानें कौन हैं गोपाल मंडल

बता दें कि गोपाल मंडल बिहार के भागलपुर में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सदस्य हैं। वो अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। हाल ही में वो तब भी विवादों में घिर गए थे जब अस्पताल में रिवॉल्वर लेकर घुस गए थे। वहीं जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्हें भी धमकी देने लगे थे। यही नहीं उन्होंने रिवॉल्वर निकालने की भी धमकी दे डाली थी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news