Thursday, September 19, 2024

Chirag Paswan: चिराग पासवान का बड़ा दावा, खरमास खत्म होते ही होगी CM नीतीश की पार्टी में टूट

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को लेकर सोमवार को एक बड़ा दावा किया। चिराग पासवान ने कहा कि खरमास खत्म होते ही जेडीयू में बड़ी टूट देखने को मिलेगी। चिराग पासवान ने ये भी बताया कि जेडीयू के कई नेता उनके संपर्क में हैं जबकि कुछ नेता बीजेपी के संपर्क में भी हैं।

डोनेट फॉर देश पर उठाए सवाल

वहीं कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘डोनेट फॉर देश’ पर चिराग पासवान ने सवाल उठाए। चिराग ने इस पर कहा कि अपने निजी काम के लिए और चुनाव लड़ने के लिए जो पैसे जुटाए जा रहे हैं उसके लिए देश के नाम का इस्तेमाल किया जाना स्वीकार नहीं किया जा सकता।

पहले भी कर चुके हैं कई दावे

गौरतलब है कि इससे पहले भी चिराग पासवान, सीएम नीतीश की पार्टी में टूट का दावा कर चुके हैं। पिछले महीने नवंबर में भी चिराग पासवान ने ये बात कही थी। अब एक बार फिर से चिराग ने इस तरह के बयान को दोहराया है। चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई बार हमला बोलते दिखाई दे चुके हैं। वाराणसी में 24 दिसंबर को होने वाली नीतीश कुमार की रैली टल जाने पर भी चिराग ने नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर सवाल उठाया था।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news