Saturday, November 9, 2024

Madhepura Triple Murder: एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

पटना। बिहार के सकरपुरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने की खबर सामने आई है। मरने वालों में पति-पत्नी और उनका 25 साल का बेटा शामिल है। बता दें कि रविवार को देर रात हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जमीनी विवाद से जोड़ा जा रहा मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में सूर्य नारायण साह (50 साल), पत्नी अनिता देवी (47 साल) और बेटा प्रद्युम्न शाह (25 साल) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सूर्य नारायण का अपने बड़े भाई रामनारायण साह के साथ कई सालों से जमीनी विवाद चल रहा था। इस जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है।

प्रद्युम्न ने की थी तीन शादियां

इसके साथ ही जानकारी मिली है कि मृतक सूर्यनारायण साह के दो बेटों में से एक की मौत हो गई। बड़े बेटे सुशील कुमार ने दो शादियां की थी। जब उसकी पहली पत्नी छोड़कर चली गई तो उसने दूसरी शादी कर ली थी। वहीं छोटे बेटे प्रद्युम्न ने तीन शादियां की थी। उसकी पहली और दूसरी पत्नी घरेलू कलह के कारण उसे छोड़कर चली गई थी। प्रद्युम्न ने पांच महीने पहले ही तीसरी शादी की थी। घटना के समय उसकी पत्नी मायके में थी।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं मृतक सूर्यनारायण साह की छोटी बेटी रेणु कुमारी ने पिता का रामनारायण साह से चल रहे जमीनी विवाद के बारे में बताया। यही नहीं हत्या के बाद भी रामनारायण के परिवार का कोई व्यक्ति देखने के लिए नहीं आया। फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश कुमार, एएसपी प्रर्वेंद्र भारती समेत बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news