पटना। संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना के मुख्य आरोपी और कथित मास्टरमाइंड ललित झा को शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश कर सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इसके बाद बहेड़ा थाना पुलिस बिहार के दरभंगा जिले में स्थित ललित के पैतृक गांव पहुंची। पुलिस ने शनिवार को ललित के माता-पिता से करीब एक घंटे तक पूछताछ की।
पुलिस ने ललित के पिता से की पूछताछ
दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि अभी इस मामले में एसआईटी गठित नहीं हुई है। इस बीच बहेड़ा थाने की पांच सदस्यीय टीम ने गांव रामपुर उदय जाकर जानकारी जुटाई। पुलिस ने ललित के पिता के मोबाइल की जांच की। जिसमें से फोटो और वीडियो की पूरी जानकारी ली। साथ ही कई रिश्तेदारों के फोन नंबर भी लिए।
ललित ने मांगे थे 7 लाख रुपये
इस जांच-पड़ताल में ललित के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने कुछ महीने पहले बड़ी रकम मांगी थी। ललित ने पहले उनसे कहा था कि नीट की परीक्षा में वो सफल हो गया है। लेकिन रैंक कम होने के कारण उसका नामांकन सिर्फ किसी निजी मेडिकल कॉलेज में हो सकता है। जिसके लिए उसे सात लाख रुपये की जरुरत है। नामांकन के लिए तत्काल तीन लाख रुपये देने होंगे। हालांक्, ललित के पिता ने कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इनकार कर दिया था।
पूजा-पाठ करवाकर होता है गुजारा
देवानंद झा ने पुलिस को बताया कि वो कोलकाता में पूजा-पाठ कराकर किसी तरह परिवार का पेट पालते हैं। शुक्रवार की शाम दिल्ली पुलिस ने फोन पर उन्हें बताया कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने को लेकर ललित को गिरफ्तार किया गया है। पिता ने ये भी बताया कि आखिरी बार ललित से उनकी बात 10 दिसंबर को हुई थी।