पटना। बिहार में ठंड के साथ राज्य की हवा भी बेहद खराब हो गई है। इस समय कई जिलों में प्रदुषित हवा बह रही है। यही नहीं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 7 बजे राजधानी पटना सहित प्रदेश के 14 जिलों की हवा में प्रदूषण दिखाई दिया। जिसके कारण सांस लेने संबंधी बीमारियां होने लगी हैं। बिहार के 14 जिलों में से सबसे अधिक पूर्णिया जिले की स्थिति खराब दिखाई दी है। जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 419 दर्ज किया गया।
ऐसे में प्रदूषण विभाग का कहना है कि 400 से ऊपर एक्यूआई वाले इलाकों में स्वस्थ व्यक्ति को भी सावधान रहने की आवश्यकता है। लोगों को प्रदूषण से बचाव की उचित सलाह दी जा रही है।
इन जिलों में हवा की स्थिति बेहद खराब
इसके अलावा राजधानी पटना सहित 6 जिलों की हवा भी बहुत खराब है। जिसमें राजधानी पटना में AQI – 319, कटिहार में AQI- 399, भागलपुर में AQI 368, सहरसा में AQI- 360, अररिया में AQI- 352 और छपरा में AQI- 306 दर्ज किया गया है। इन जिलों में प्रदुषण विभाग ने हार्ट और सांस की बीमारी वाले व्यक्तियों के साथ-साथ बुजुर्गों को भी प्रदूषण से बचने की सलाह दी। इसके अलावा सात अन्य जिलों में भी हवा का स्तर खराब देखा गया जहां का AQI 200 से 300 के बीच है। जिनमें आरा में AQI-299, मोतिहारी में AQI- 293, हाजीपुर में AQI- 291, मुजफ्फरपुर में AQI- 281, राजगीर में AQI- 275, गया में AQI- 260 और किशनगंज में AQI- 259 दर्ज किया गया।
प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड
बिहार में प्रदूषण के अलावा ठंड भी बढ़ती जा रही है। सर्द हवाओं के कारण सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ने लगी है। हालांकि दोपहर में धूप से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है। इस दौरान शुक्रवार को बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान भागलपुर के सबौर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।