India Alliance: I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, हिस्सेदारी के लिए…

पटना। देश भर में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। जिसके मद्देनजर सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुई हैं। इस बीच इंडी गठबंधन की चौथी बैठक 19 दिसंबर को होने वाली है। बता दें कि ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यही नहीं इससे पहले भी गठबंधन दलों की तीन बैठकें हो […]

Advertisement
India Alliance: I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, हिस्सेदारी के लिए…

Nidhi Kushwaha

  • December 15, 2023 9:00 am IST, Updated 1 year ago

पटना। देश भर में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। जिसके मद्देनजर सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुई हैं। इस बीच इंडी गठबंधन की चौथी बैठक 19 दिसंबर को होने वाली है। बता दें कि ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यही नहीं इससे पहले भी गठबंधन दलों की तीन बैठकें हो चुकी हैं। बता दें कि इस चौथी बैठक में सभी पार्टियों की मांग है कि सीट शेयरिंग पर बात की जाए। अब शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

हिस्सेदारी के लिए हो रही बैठक- गिरिराज सिंह

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंडी गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि यह बैठक हिस्सेदारी के लिए हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में यही होगा कि किसको कितना हिस्सा मिलेगा। ये बैठक हिस्सेदारी के लिए हो रही है, देश की भलाई के लिए नहीं। गिरिराज सिंह ने कहा कि यह लोग वन-टू-वन चुनाव की बात करते हैं तो हम पूछते हैं कि वन-टू-वन चुनाव कहां-कहां नहीं होगा? राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी विधानसभा का वन-टू-वन चुनाव हुआ और लोकसभा चुनाव में भी वन-टू-वन होगा। इसके अलावा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार और गुजरात सहित लगभग सभी राज्यों में भी वन-टू-वन चुनाव होगा। यह लोग देश की जनता को झांसा दे रहे हैं। ये लोग भ्रष्टाचार में डूबे हैं और बचने के लिए आपस में एकजुट हुए हैं।

संसद भवन की सुरक्षा को लेकर बोले गिरिराज

इसके अलावा संसद भवन की सुरक्षा को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कह दिया है कि इसकी जांच होगी। जल्द ही इस पर से पर्दा उठेगा और सब सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि टूल किट का पर्दाफाश होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पहले किसान आंदोलन हुआ था, उसमें टूल किट का पर्दाफाश हुआ था। देखिएगा इसमें भी जल्द ही पर्दाफाश होने वाला है।

Advertisement