Friday, November 8, 2024

Inkhabar Exclusive: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर चिराग पासवान का तंज, न वो तीन में हैं न तेरह में

पटना। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में राजनीति जगत के दिग्गजों से सजे कार्यक्रम ‘मंच’ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने हिस्सा लिया। इस दौरान चिराग पासवान ने कई सवालों के बेबाक अंदाज में जवाब दिए। यही नहीं उन्होंने बिहार सरकार पर भी तंज कसते हुए कई मुद्दों पर बात की।

पीएम मोदी पर जनता का विश्वास

दरअसल इनख़बर ने कार्यक्रम में बातचीत के दौरान चिराग पासवान से सवाल किया कि वो हमेशा सीएम नीतीश पर तंज कसते दिखाई देते हैं पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर कोई बयान नहीं देते? इस पर चिराग पासवान ने कहा कि वो कहां हैं? न वो तीन में हैं न तेरह में। राजद एक ऐसा घटक दल है जो अपना एजेंडा तक सरकार में लागू नहीं करवा पाया है। हर दल का अपना एजेंडा है, मेरा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का एजेंडा है। पर राजद का एजेंडा किसी को नहीं पता है। जब आपके दल की कोई सोच ही नहीं है कोई विजन ही नहीं है तो ऐसे में मैं अपनी एनर्जी को क्यों डायवर्ट करुं?

रेवंत रेड्डी का बयान

इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के DNA पर चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि बिहार कांग्रेस उसपर जवाब दे कि जो उन्होंने कहा कि तेलंगाना का DNA बिहार के डीएनए से बेहतर है। क्या बिहार कांग्रेस इससे सहमत है? किस मुंह से राहुल गांधी बिहार आएंगे या किस मुंह से इनके नेता बिहार में प्रचार करेंगे। जब उनके खुद के नवनियुक्त मुख्यमंत्री इस तरीके की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। मुझे लगता है ये सिर्फ क्षेत्रवाद में बांटने की एक ओछी राजनीति की सोच है जिसका समर्थक बिहारी न कभी था न रहेगा।

चाचा-भतीजा का झगड़ा

वहीं चिराग पासवान ने अपने चाचा और हाजीपुर के सांसद पशुपति पारस के बीच चल रहे मनमुटाव को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि ये बहुत पुरानी बात हो गई, जिसे निपटना संभव नहीं लगता। अब मेरी सोच भी नहीं है। मैं अब बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ आगे बढ़ रहा हूं मेरी प्राथमिकता भी वही है। साथ ही हाजिपुर से प्रत्याशी कौन होगा इसपर चिराग पासवान ने कहा कि लोक जन पार्टी रामविलास का प्रत्याशी ही हाजीपुर से चुनाव लड़ेगा ये क्लीयर है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news