Sunday, November 3, 2024

Lok Sabha Elections 2024: यूपी में रैली, दिल्ली में मंथन, क्या बीजेपी के खिलाफ के CM नीतीश कर रहे तैयारी?

पटना। देश भर में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे देखते हुए सीएम नीतीश कुमार काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ वो यूपी के वाराणसी में 24 दिसंबर को रैली करने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर 29 दिसंबर को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होंगे। इस दौरान दिल्ली में नेताओं के साथ मंथन में लोकसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चाएं हो सकती हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

इसी बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने भी एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (नेता संसदीय दल) ने 29 दिसंबर 2023 को पूर्वाह्न 11:30 बजे नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक निर्धारित की है। इस बैठक में पार्टी के सर्वोच्च नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।

नीतीश कुमार ने जताई थी नाराजगी

हालांकि दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद नीतीश कुमार इंडी गठबंधन के किन नेताओं से मुलाकात करेंगे ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान खुद नीतीश कुमार ने पटना में मंच पर से कहा था कि कांग्रेस चुनाव में व्यस्त है। वह इंडी गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रहे। ऐसे में अब पांच राज्यों के परिणाम घोषित हो चुके हैं और बाद एक बार फिर से विपक्षी दलों का जुटान होने जा रहा है।

बीजेपी नेताओं ने ली चुटकी

इन सब के बीच लगातार ये भी चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार को यूपी की कई लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है। यही नहीं पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में नीतीश कुमार की रैली की खबर सामने आने के बाद से सियासत तेज हो गई है। इस पर बीजेपी नेताओं के साथ-साथ चिराग पासवान समेत कई अन्य नेताओं ने भी हमला किया है। बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने यहां तक कहा कि नीतीश कुमार का बनारस जाने का मतलब है कि सिर्फ और सिर्फ मीडिया में आना। वहीं चिराग पासवान ने कहा कि यूपी में नीतीश कुमार किस मॉडल को लेकर जाएंगे?

जेडीयू का बीजेपी पर पलटवार

दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं के बयानों पर जेडीयू के मंत्री जमा खान ने कहा कि बनारस की रैली अंगड़ाई है। बीजेपी को ठंड में पसीना आ रहा है। ऐसे नेता की रैली है जो स्वच्छ छवि के हैं, लोग जान चुके हैं। जमा खान ने कहा कि 2024 में देश में परिवर्तन होगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों दिल्ली में लाल किले पर झंडा फहराया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news