Sunday, November 10, 2024

bihar madrasa news: शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 50 मदरसों की मान्यता हुई रद्द

पटना। बिहार में 50 मरदसों की मान्यता रद्द करने की बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इनमें से दरभंगा जिले के अलग-अलग प्रखंड में सबसे ज्यादा 32 मदरसों को रद्द किया गया। इसके साथ ही सभी मदरसों के शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। ऐसे में इस बड़ी कार्रवाई के कारण मदरसा संचालकों और शिक्षकों में हडकंप मच गया है।

जानें क्यों रद्द की गई मदरसों की मान्यता

दरअसल, पटना हाई कोर्ट से पारित आदेश के अंतर्गत गठित तीन सदस्यीय समिति के जांच प्रतिवेदन पर बिहार के 50 मदरसों की प्रस्वीकृति रद्द करने के लिए कहा गया है। जिसमे सबसे अधिक दरभंगा जिले की 32 अनुदानित मदरसों की प्रस्वीकृति रद्द करने की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक मान्यता खत्म किए गए मदरसों की आधारभूत संरचना, भूमि ,समान स्तर से मदरसों की दूरी की कमी वजह बनी। इस दौरान पटना हाईकोर्ट में एक मुकदमे CWJC 20406/2018 में मोहम्मद अलाउद्दीन बिस्मिल की ओर से दायर याचिका 24 जनवरी 2023 को आदेश पारित हुआ था। इसी आदेश को लेकर ये कार्रवाई की गई।

इन मदरसों की मान्यता रद्द

दरभंगा जिले के 32 मदरसा रद्द किए गए हैं। जिनमें –

  • सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुरा मदरसतुल बनात सखावतिया
  • अज्ञासपुर में मदरसा सैफुल इस्लाम
  • जाले में नरौछ धाम में स्थित मदरसा दारूल बनात
  • जहांगीर टोला में मदरसा इस्लामिया बहरूल उलूम
  • सदर प्रखंड के बड़ी भलनी में स्थित मदरसतुल सालेहाल
  • भलनी में मदरसा तालिमुल इस्लाम
  • मदरसतुल बनात फारूकिया
  • लोआम में मदरसतुल सालेहात
  • छोटाई पट्टी में मदरसा दिनियां रामपुर
  • मदरसा जामेतुल बनात
  • अलीनगर प्रखंड के घमसाइन मोमिन टोल में मदरसा दारूल बनात के साथ मिसवाहुल उलूम
  • मदरसा मसीहा दारूल बनात बघेला
  • मोतीपुर मिर्जापुर में मदरसा नसीमियां बनात
  • गौड़ा बौराम के नारी में स्थित मदरसा उस्मानियां निसवा
  • आसी में मदरसा तालिमुल कुरान
  • केवटी के शेखपुरा डगरवाड़ा में मदरसा इस्लामिया
  • बाबू सलीम पुर में मदरसा मदरसतुल बनात
  • रजौड़ा में मदरसा इस्लामिया
  • घनश्यामपुर के पड़री में मदरसा कादरिया
  • शाहपुर गनौन में मदरसा समीनुल उलूम
  • कुमरौल में मदरसा अनवारूल उलूम
  • बहादुरपुर डलौर शोभन में मदरसा मोहम्मदिया हुसैनाबाद
  • मिल्की चक में मदरसा बनातुल फातिमा
  • धरनीपट्टी में मदरसा मदरसतुल बनात तसलिमिया
  • हरिचंदा में मदरसा बनात इस्लामिया
  • मनीगाछी के मरवा घाट में स्थित मदरसा फैजूल रसूल
  • हायाघाट चन्दन पट्टी में मदरसा इमामिया
  • बिलासपुर में मदरसा अब्दुर खनसिवां
  • बहेड़ी के जोरजा निमैठी में स्थित मदरसा बदरूल उलूम अब्बासिया

वेतन अनुदान स्थगित

इसके अलावा बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड नियमावली 2022 के नियम 12(2) में दिए गए प्रावधान के अनुसार, आवश्यक कारवाई करने के लिए कहा गया है। डीएम राजीव रौशन ने बताया कि विशेष निदेशक का एक पत्र संज्ञान मे आया है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक मे मदरसा बोर्ड को निर्देश दिया गया है। इसमें जिले के लिए भी जो आदेश होगा उसका अनुपालन कराया जाएगा। फिलहाल वेतन अनुदान और अन्य को स्थगित करने का आदेश दिया गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news