पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 68वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट रविवार की शाम घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इस परीक्षा में 867 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब अगला चरण साक्षात्कार का होगा। बीपीएससी की तरफ से ये मुख्य लिखित परीक्षा बीते 12, 17 एवं 18 मई को आयोजित की गई थी।
इतने अभ्यर्थी रहे शामिल
वहीं आयोग के मुताबिक सफल उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि से 400, ईडब्ल्यूएस से 78, अनुसूचित जाति से 120, अनुसूचित जनजाति से 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 122, पिछड़ा वर्ग से 120, पिछड़े वर्ग महिला से 16 एवं विभिन्न दिव्यांग कोटि से 30 अभ्यर्थी शामिल हैं।
सारण में होगी बीपीएससी टीआरई 2.0 की परीक्षा
इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा के लिए सारण जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें 11 हजार 500 परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा 7 से 16 दिसंबर तक होगी। ये परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक ली जाएगी। सभी श्रेणी की परीक्षा में एक-एक अंक के 150 प्रश्न होंगे। जिसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके साथ ही एक ही पेपर में भाषा, सामान्य ज्ञान व संबंधित विषय के प्रश्न होंगे।भाषा के 30 अंकों में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। वहीं मेधा सूची सामान्य ज्ञान व संबंधित विषय के 120 में प्राप्त अंक के आधार पर बनेगी।
परीक्षा प्रवेश पत्र में बड़ी गलती
इतना ही नहीं बीएससी टीआरआई 2.0 परीक्षा प्रवेश पत्र में भारी त्रुटि देखने को मिल रही है। ऐसे में देखा जा रहा है कि शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में ऑटोमेटिक किसी और अभ्यर्थी की फोटो अपलोड हो जा रही है। इससे परीक्षार्थी काफी परेशान हैं। एडमिट कार्ड में त्रुटि के साथ-साथ डाउनलोड होने में भी समस्या आ रही है। जिसमें सुधार करने की मांग अभ्यर्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से की है। इसके लिए ईमेल द्वारा आयोग को आवेदन भी भेजा गया है। बता दें कि कक्षा नौवीं 10 वीं की परीक्षा आठ दिसंबर से शुरु हो रही है।