Thursday, September 19, 2024

Nityanand Rai: नित्यानंद राय ने की उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात, लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

पटना। देश भर में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। यहां नेता कभी अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ रहे हैं तो कभी आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आते हैं। तो कभी अपने राजनीतिक नाते का हवाला देते हुए भी नजर आते हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने आरएलएलपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की।

नित्यानंद ने उपेंद्र कुशवाहा का किया बखान

इस मुलाकात को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा से मेरा पुराना रिश्ता है। नित्यानंद राय ने कहा कि जब हम राजनीति में नहीं थे तब से हमारे संबंध हैं। इनकी पार्टी एनडीए का एक मजबूत साथी है। हम उनके घर आकर चाय पीए हैं। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बिहार के अनुभवी नेता हैं। बिहार में एनडीए को उनके अनुभव का सकारात्मक लाभ मिला है। नित्यानंद राय ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने सही कहा है कि 40 की 40 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे।

जेडीयू में टूट का दावा

दूसरी तरफ शनिवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित झलकारी बाई जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने जेडीयू में टूट होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी जल्द ही जेडीयू को जल्द तोड़ने वाली है। उन्होंने कहा कि जेडीयू इसके बाद खंड-खंड हो जाएगी। ललन सिंह, बिजेंद्र यादव समेत अन्य नेता जेडीयू को छोड़कर आरजेडी में चले जाएंगे। नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी ने सिर पर बिठाया, लेकिन उन्होंने धोखा दे दिया। अब उनकी मानसिक हालत सही नही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news