Sunday, November 3, 2024

Sonpur Mela: बिहार में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला की शुरुआत, तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन

पटना। बिहार में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की शुरुआत हो चुकी है। दरअसल, शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा इस मेले का उद्घाटन किया गया। बता दें कि यह मेला 26 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इस मेले के उद्घाटन के समय ‘ससुराल गेंदा फूल’ फेम बॉलीवुड गायिका श्रद्धा पंडित की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी जाएगी। यही नहीं संपूर्ण मेला अवधि के दौरान सांस्कृतिक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

पूरी हो चुकी है मेले की तैयारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि सोनपुर मेले को भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया गया। इसके साथ ही मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र बनाया गया है, यहां पर भी पर्यटक गाइडों की भी प्रतिनियुक्ति है।

सुविधाओं का रखा जाएगा पूरा ख्याल

वहीं बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 10 स्विस कॉटेज का निर्माण किया है। इसके अलावा पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया गया है। जिसके अंतर्गत पूरे एक माह तक कॉटेज का चार्ज 2,500 रुपये रखा गया। सभी कॉटेज में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यही नहीं पर्यटकों के लिए कपल टूर पैकेज (एक रात व दो दिन) तैयार किया गया है। इसके लिए 6,000 रुपये (दो व्यक्ति) देने होंगे, इसके तहत इटियोस एसी वाहन उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही टूरिस्ट गाइड की व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था, स्नैक्स और पानी के साथ पर्यटक ग्राम में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाएगी।

हरिहर नाथ मंदिर में करें दर्शन

इसके साथ ही पैकेज के अंतर्गत वाहन आर ब्लॉक स्थित होटल कौटिल्य विहार से दोपहर 12 बजे वाहन सोनपुर के लिए प्रस्थान करेगा। जिसमें पहले दिन हरिहर नाथ मंदिर में दर्शन व पर्यटक ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया जा सकेगा, जबकि अगले दिन मेला भ्रमण करते हुए दोपहर बाद 3.30 बजे तक वाहन पटना वापस लौट आएगा।

एकदिवसीय स्पेशल टूर पैकेज का भी व्यवस्था

बता दें कि आम पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एकदिवसीय स्पेशल टूर पैकेज भी बनाया गया है। इस पैकेज के अंतर्गत दोपहर 12 बजे से शाम के 7 बजे का समय निर्धारित है। जिसके लिए एसी बस, विंगर, डेकर बस के लिए प्रति पर्यटक 900 रुपये, ट्रेवलर एसी से प्रति पर्यटक 950 रुपये, इनोवा (1100 रुपये प्रति व्यक्ति) और इटियोस (1300 रुपये प्रति व्यक्ति) का पेमेंट करना है। वहीं इस पैकेज के अनुसार पर्यटकों को वाहन, टूरिस्ट गाइड, स्नैक्स और पानी मिलेगा। वहीं पर्यटक ग्राम से हरिहर क्षेत्र मेला व हरिहर नाथ मंदिर दर्शन की सुविधा भी प्रशिक्षित गाइडों के साथ दी जाएगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news