Friday, November 8, 2024

Bihar News: मंत्री श्रवण कुमार के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 5 पुलिसकर्मी घायल

पटना। बिहार के औरंगाबाद से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। यह हादसा ओबरा प्रखंड के तेजपुरा गांव के पास हुआ है। इस बीच मिली जानकारी के अनुसार मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को पटना के सड़क मार्ग से दाउदनगर होते हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी तेजपुरा के समीप नहर में स्कॉट गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई।

पांच पुलिसकर्मी हुए घायल

बताया जा रहा है कि इस हादसे में स्कॉट वाहन में सवार 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस दौरान घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर भर्ती कराया गया है। इस बीच दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है, जिस कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। यहां हादसे के समय ग्रामीण विकास मंत्री के काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार भी मौजूद थे जिन्होंने हादसे के बाद ग्रामीणों से मदद मांगी।

कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे ग्रामीण विकास मंत्री

इन हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मी सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार हैं। इनमें से घायल हुए शेख अब्दुल्ला खान और जयप्रकाश कुमार को बेहतर इलाज की हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पटना से नहर वाले रास्ते होते हुए डीहरी जा रहे थे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news