Friday, November 8, 2024

Bihar News: लखीसराय में छठ पूजा के दौरान सनकी आशिक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत

पटना। बिहार के लखीसराय से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां सोमवार की सुबह छह लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस घटना में दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। घटना में मरने वाले दोनों युवक भाई थे। बाकी सभी घायल लोगों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। इस दौरान पीड़ित परिवार के घर से थोड़ी दूर पर इस घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोग छठ घाट पर अर्घ्य देकर वापस लौट रहे थे।

प्रेम-प्रसंग का है मामला

दरअसल, यह घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला, वार्ड नंबर 15 बताई जा रही है। यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई बताई जा रही है। इस दौरान मृतक चंदन और राजनंदन की मां ने यह बताया कि वह दुर्गा मंदिर में पूजा कर रही थी। इसी बीच उन्हें यह सूचना मिली कि पंजाबी मोहल्ला में किसी ने गोली मार दी है। जब वह भागते हुए घर की ओर गई तो घायलों को रिक्शे पर बिठा कर अस्पताल लाया जा रहा था। मृतक की मां का कहना है कि आशीष ने ही गोली मारी है। उन्होंने बताया कि वह चाहता था कि हम अपनी बेटी की शादी उससे कर दें। जब हम लोगों ने मना कर दिया तो उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में थाना-पुलिस सब कुछ हो चुका है। वहीं घायल हुए लोगों में दोनों मृतकों की पत्नी, बहन और पिता शामिल हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।

आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी

वहीं दूसरी तरफ घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि पंजाबी मोहल्ले के वार्ड नंबर 15 निवासी आशीष चौधरी ने फायरिंग की। जिससे चंदन झा (31 साल) और राजनंदन झा (31 साल) की मौत हो गई। इसमे दुर्गा झा, कुंदन झा की पत्नी प्रीति देवी, राजनंदन झा की पत्नी लवली देवी और शशिभूषण झा घायल हुए। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सभी को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को पटना भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपित आशीष चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news