Friday, November 8, 2024

Bihar News: एसपी ने 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को किया सस्पेंड, पुलिस डिपार्टमेंट में हंगामा

पटना। देश में लोकआस्था का महापर्व छठ धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच बिहार में एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शुक्रवार को बड़ी कारवाई करते हुए 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में बताया जा रहा है एसपी द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई करने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट में हंगामा मच गया है।

एसपी ने बताया कारण

इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के पत्र संख्या- 451/ बल, 14 नवंबर को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुल 39 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों की छठ के मौके पर विधि प्रणाली को लेकर व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए मुंगेर जिले में प्रतिनियुक्ति किया गया था। जिसमें 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों ने अपना योगदान नहीं दिया।

छठ के दौरान योगदान नहीं देने पर किए निलंबित

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने आगे बताया कि उक्त निर्देश के आलोक में 16 नवंबर को सभी ने प्रशिक्षण पुलिस केंद्र मुंगेर में योगदान किया था। इस दौरान योगदान करने वाले सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को रक्षित कार्यालय से आदेश पत्र निर्गत करते हुए छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न थाने में प्रतिनियुक्त किया गया था। जबकि निर्गत आदेश के आलोक में कुल 27 प्रशिक्षु पुलिस और निरीक्षक के द्वारा थाना में योगदान देने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन वह वहां पर नहीं पहुंचे, जिस कारण छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण ड्यूटी में ससमय अपने कर्तव्य पर योगदान नहीं करने के आरोप में कुल 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

पहले भी हुए थे बिना बताए फरार

यही नहीं एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने यह भी कहा कि यह लोग एकेडमी में योगदान देने के बाद भी बिना बताए फरार हो गए। इससे पहले भी वह सभी दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले बिना बताए फरार हो गए थे। इन्हें शुक्रवार से छठ पर्व पर ड्यूटी करनी थी, लेकिन ये 27 पुलिस निरीक्षक बिना जानकारी दिए फिर से चले गए। इसी कारण सभी को निलंबित कर दिया गया।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news