Saturday, November 9, 2024

Jamui Crime: बिहार में नहीं रुक रही बालू माफियाओं की दबंगई, गश्ती पर गए SI को कुचलकर मार डाला

पटना। बिहार में एक बार फिर से दबंगई दिखाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बालू माफिया की दबंगई देखने को मिली है। यह मामला बिहार के जमुई में गढ़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां बालू माफिया ने गश्ती पर गए गढ़ी अपर थानाध्यक्ष को ट्रैक्टर से कुचल डाला। इस हादसे में 2018 बैच के SI प्रभात रंजन की मौत हो गई है। इस दौरान होमगार्ड के जवान राजेश कुमार शाह भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही SP सदर अस्पताल पहुंचे हैं। यह घटना आज सुबह करीब सात बजे के आसपास की बताई जा रही है।

बालू ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार से रौंदा

दरअसल, गश्ती के दौरान पुलिस ने बालू ट्रैक्टर को रोकने कि कोशिश की। यह देखकर ट्रैक्टर के चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और गढ़ी थानाध्यक्ष को रौंदते हुए भाग निकला। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रैक्टर कि टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी में बैठे दरोगा प्रभात रंजन को संभलने का मौका नहीं मिला और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर घटना कि सूचना मिलते ही गढ़ी थाना प्रभारी अमरेश कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचे। बताया जा रहा है कि प्रभात रंजन को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की कराई जाएगी पूरी जांच

इस बड़ी घटना के बाद एसपी शौर्य सुमन जमुई सदर अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कई अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। अभी इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नज़र आ रहे हैं। वहीं एसपी शौर्य सुमन ने इस घटना की पूरी जांच करने की बात कही है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि बिहार में अक्सर बालू को लेकर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। इससे पहले भी बालू माफिया, पुलिस और सरकार को चुनौती दे चुके हैं। इससे पहले अप्रैल में भी पटना में कार्रवाई करने पहुंची खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने हमला किया था। जिसमें बालू माफिया ने खनन विभाग की महिला अधिकारी पर जानलेवा हमला किया था।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news