पटना।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। सीएम नीतीश के इस बयान से हंगामा खड़ा हो गया है। सीएम के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। इसी कड़ी में जमुई सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
आराम करें सीएम नीतीश
वैशाली में एक कार्यक्रम में पहुंचे चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि सीएम को इलाज की जरूरत है। मैं ऐसा व्यंग के तौर पर नहीं कह रहा बल्कि आज के समय में मेन्टल हेल्थ पर खुलकर चर्चा होनी चाहिए। बड़े-बड़े अभिनेता-अभिनेत्री खुलकर इस बारे में बात करते हैं तो फिर एक उम्रदराज सीएम सत्ता बचाने के लिए अपनी बीमारी का इलाज न कराये तो फिर गलत है। मुझे ये लगता है कि हमारे सीएम अब थक चुके हैं तो उन्हें आराम करना चाहिए।
जानिए मामला
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है। हालांकि चौतरफा घिरने के बाद नीतीश कुमार ने इस मामले में माफ़ी मांग ली लेकिन इसके बाद भी हंगामा शांत नहीं हुआ है। सीएम के बयान को लेकर पीएम मोदी भी आलोचना कर चुके हैं। साथ ही बिहार समेत अन्य राज्यों में भी इसका विरोध हो रहा है।