पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। सीएम नीतीश के इस बयान को लेकर राज्य की सियासत में हंगामा बरपा हुआ है। इसी बीच सीएम नीतीश ने अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगी हैं। इसे लेकर सीएम नीतीश ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने महिला उत्थान को लेकर ये बातें कही थी लेकिन इससे किसी को ठेस पहुंचा है तो वो माफ़ी मांगते हैं। हालांकि सीएम के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है।
जानिए क्या बोले असदुद्दीन औवेसी
नीतीश कुमार के बयान पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि वो एक प्रदेश के सीएम है और सदन में इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं। इस तरह की अश्लील भाषा आप सड़क पर नहीं बल्कि सदन में बोल रहे थे। उन्हें सब समझना चाहिए था। मैं मांग करता हूं कि वो अपना बयान विधानसभा में वापस लें। उन्होंने ऐसा बोलकर बिहार की महिलाओं को गलत संदेश दिया है।
हिम्मत कैसे हुई?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की माफ़ी पर बीजेपी नेता व राजयसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि भले ही उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन पूरा बिहार शर्मसार है। उन्हें इस तरह का बयान देने की हिम्मत कैसे हुई? सिर्फ माफ़ी मांगने से काम नहीं चलेगा उन्हें सभी महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर बोलना चाहिए कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। साथ ही आगे से वो इस तरह की गलती कभी नहीं करेंगे।