Sunday, November 10, 2024

Bihar Assembly Winter Session: सीएम नीतीश कुमार ने ‘गंदी बात’ को लेकर मांगी माफ़ी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। सीएम नीतीश के इस बयान को लेकर राज्य की सियासत में हंगामा बरपा हुआ है। इसी बीच सीएम नीतीश ने अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगी हैं। इसे लेकर सीएम नीतीश ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने महिला उत्थान को लेकर ये बातें कही थी लेकिन इससे किसी को ठेस पहुंचा है तो वो माफ़ी मांगते हैं।

जानिए क्या बोलीं रेखा शर्मा

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में जिस तरह का बयान दिया है वह सी ग्रेड फिल्म का डायलॉग लग रहा था। उन्होंने विधानसभा में सभी महिलाओं और पुरुषों के सामने कही। इस दौरान वहां पर बैठे पुरुष इस पर हंस रहे थे। मुझे लगता है अगर उन्हें ज्ञान देना था तो इसके बहुत से तरीके थे। उन्होंने आज इस पर माफी मांगी है लेकिन केवल माफी मांगना इसका उपाय नहीं है बिहार स्पीकर को उनके खिलाफ एक कदम उठाना चाहिए।

सीएम पर शर्म आ रही

वहीं नीतीश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि हमें शर्म आती है कि वह हमारे राज्य के सीएम हैं। मुझे लगता है कि बिहार के सभी व्यक्ति को शर्म आ रही होगी क्योंकि उनका सीएम इस तरह की अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। यह बयान तीसरे दर्जे का लग रहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news