Friday, November 8, 2024

Amit Shah: अमित शाह का बिहार दौरा कल, जानिए रैली का मकसद

पटना। देश भर में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां अभी से ही शुरु कर दी गई हैं। वहीं इससे पहले 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिहार काे दौरे पर आने वाले हैं। पिछले 10 महीनों में यह अमित शाह का ये 5वां बिहार दौरा बताया जा रहा है। वहीं अमित शाह के इस बिहार दौरे से पहले प्रदेश का सियासी पारा काफी गरमाया हुआ है। बताया जा रहा है कि अमित शाह रविवार यानी 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वह किसानों की एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री के आने से पहले ही बीजेपी ने कार्यक्रम की सारी तैयारियां कर ली हैं। यही नहीं खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी इस कार्यक्रम का कार्यभार संभाले हुए हैं।

रैली में हिस्सा लेंगे ये दिग्गज नेता

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री की इस सभा में बड़ी संख्या में उत्तर बिहार के किसान, पैक्स अध्यक्ष और सहकारिता से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे। यह सभा सुबह 11 बजे से ही शुरु हो जाएगी। इस रैली में बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, आरके सिंह, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय के सहित बिहार बीजेपी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक भी शामिल रहेंगे।

बिहार का 5वां दौरा

गौरतलब है कि पिछले 10 महीनों में अमित शाह का ये 5वां बिहार दौरा माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री इससे पहले 25 फरवरी को पश्चिमी चंपारण के लौरिया, 2 अप्रैल को नवादा, 29 जून को मुंगेर और 16 सितंबर को झंझारपुर में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। वहीं अब वह 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर में चुनावी जन सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इसके साथ ही बता दें कि पताही हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संबोधित की जाने वाली सभा की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व केंद्रीय गृहमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों के बीच बैठक कि गई है। बता दें कि इस जनसभा में करीब 2 लाख लोगों की भीड़ के जुटान का दावा किया जा रहा है।

क्या बोली बीजेपी

बता दें कि बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने रैली को लेकर कहा, इस जन रैली के माध्यम से सूबे के नीतीश-तेजस्वी की जुल्मी राज के खात्मे का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार फर्जी तरीके से शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे रही है। ये नियुक्ति-पत्र पाने वालों में से 40 हजार ऐसे शिक्षक हैं जो पूर्व से शिक्षक हैं। इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन सरकार के खिलाफ चुनावी बिगुल बजा दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि अमित शाह यहां लालू-नीतीश शासन से मुक्ति का बिगुल बजाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब भाजपा के कार्यकर्ता ही अपने कंधे पर बिहार की सरकार चलाएंगे।

रैली से पहले जारी हुआ पोस्टर

वहीं अमित शाह की रैली से पहले मुजफ्फरपुर में बीजेपी का एक पोस्टर भी जारी हुआ है। जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं। इस पोस्टर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को कृष्ण और बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी को अर्जुन की भूमिका में दिखाया गया है। इसके साथ ही इसमें लिखा हुआ है कि जाति बंधन का नाता छोड़ो, सनातन से नाता जोड़ो।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news