Saturday, November 9, 2024

Bihar: छपरा में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों में झड़प, इंटरनेट सेवा बंद

पटना। बिहार के छपरा में शुक्रवार की सुबह मूर्ति विसर्जन को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम और वरीय पदाधिकारी ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। वहीं मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। एसपी ने बताया कि ऐसा आपसी सौहार्द कायम करने के लिए किया गया है।

आधा दर्जन लोग हुए जख्मी

जिला प्रशासन ने छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अब छपरा में दो दिनों तक सोशल मीडिया समेत किसी भी इंटरने सेवा का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। दरअसल शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे भगवान बाजार के थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में मुर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प शुरु हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष दुर्गा मां की प्रतिमा को लेकर विसर्जित करने जा रहे थे। इसी दौरान श्रद्धालुओं की झड़प दूसरे समुदाय के लोगों के साथ हो गई। यह मामला इतना बिगड़ गया की इसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर छपरा के पुलिस कप्तान गौरव मंगला पहुंचे। दोनों पक्षों को समय रहते शांत करवाया गया। पुलिस कप्तान ने अपनी देख-रेख में मूर्ति विसर्जन करवाया। घटना के बाद नई बाजार इलाका पुलिस छावनी में बदल गया। फिलहाल प्रशासन की टीम सुबह से ही वहां कैंप कर रही है। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीर होने से बचाने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इंटरनेट बंद करने के पीछे यह कारण बताया गया है कि ऐसे माहौल में असमाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं और लोगों को भड़काने का काम भी कर सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से नाकारात्मक सूचना प्रसारित की जा सकती है। इससे होने वाली हिंसा पर रोक लगाने के लिए ही यह कदम उठाया गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news