Saturday, November 9, 2024

Para Asian Games 2023: जमुई के लाल शैलेश कुमार ने हाई जंप में जीता गोल्ड, सीएम नीतीश ने दी बधाई

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की माटी के लाल शैलेश कुमार को बधाई दी है। बताया जा रहा है कि शैलेश कुमार को सीएम नीतीश ने चीन में चल रहे पैरा एशियन गेम्स के हाई जंप स्पर्द्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि शैलेश कुमार बिहार के जमुई जिले के रहने वाले हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हाई जंप प्रतियोगिता में शैलेश कुमार के स्वर्ण पदक जीतने से बिहार के साथ ही पूरा देश गौरवान्वित है। उनकी कड़ी मेहनत और उनके दृढ़संकल्प से ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इसके अलावा सीएम नीतीश ने कहा कि शैलेश निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और देश का नाम ऐसे ही रौशन करते रहें, यही मेरी कामना है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शैलेश कुमार के स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बधाई दी है। बता दें कि इस समय चीन में पैरा एशियन गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें हांगझु स्टेडियम में आयोजित हाई जंप प्रतियोगिता में शैलेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत लौटने पर पीएम मोदी शैलेश कुमार समेत अन्य सभी विजेता खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे।

एशियन गेम्स में भारत ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ा

गौरतलब है, हाल ही में चीन में एशियन गेम्स का आयोजन हुआ था , जिसमें भारत ने 107 पदक जीतकर अपना पिछला सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वहीं अब चीन में एशियन गेम्स के बाद पैरा एशियन गेम्स का भी आयोजन किया गया है। इसमें बिहार सहित पूरे देश के खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक भी जीत रहे हैं। दरअसल चीन में ये एशियन पैरा गेम्स 22 अक्टूबर से शुरू हुए हैं और 28 अक्टूबर तक चलेंगे। हालांकि इसका आयोजन 2022 के अक्टूबर में ही होना था लेकिन कोरोना की वजह से इसमें एक साल का विलंब हुआ है। इस बार भारत की ओर से 300 से अधिक एथलीट्स ने इसमें भाग लिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news