पटना। प्रदेश में दुर्गा पूजा और दशहरा के समय बच्चों, महिलाओं और युवाओं की काफी भीड़ होती है। इसे लेकर सुरक्षा मद्देनज़र रखते हुए बिहार सरकर की तरफ से कुछ निर्देश जारी किए गए हैं।
सरकार ने जारी किए निर्देश
इस समय देशभर में नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। इन दिनों सभी लोग सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में लगे हुए हैं। ऐसे में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से दुर्गापूजा और दशहरा को लेकर सुरक्षा के लिहाज से कुछ निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि अगर आप भी पूजा पंडाल, दशहरा मेला और रावण वध देखने की तैयारी कर रहे हैं तो इन निर्देशों के बारे में जानकारी रखना आपके लिए सहायक हो सकता है।
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
मेले के दौरान किसी भी प्रकार कि समस्या आने पर आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर – 0612-2294204/ 205 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा , टोल फ्री नंबर- 1070 और मो. नं.- 7070290170 पर भी कॉल कर करके मदद लिया जा सकता है।
इन निर्देशों का पालन करें
दरअसल ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा पंडालों में या दशहरा मेला के दौरान बच्चों, महिलाओं और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करना प्रशासन के लिए काफी चुनौती भरा काम हो जाता है। ऐसे में कई निर्देश जारी किए गए हैं जिससे त्योहार को सही तरीके से संपन्न कराया जा सके। इन निर्देशों में कई बातों पर ध्यान देने के लिए कहा गया है जैसे –
- मेले के दौरान किसी भी प्रकार का अफवाह न फैलाएं और न ही उन पर ध्यान दें।
- मेले में अपने साथ लाए बच्चों को अकेला न छोड़ें न और ही उन्हें अपने से ज्यादा दूर जाने दें।
- मेले में किसी भी प्रकार के पटाखे/ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं और इस दौरान वहां धूम्रपान न करें।
- इसके अलावा मेले में किसी भी प्रकार की अराजकता न फैलाएं।
- त्योहार के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान जो लोग तैराकी नहीं जानते हैं वो लोग पानी के भीतर न जाएं।
सामान्य नागरिक इन बातों का रखे ख्याल
अब अगर बात करें मेले में आने वाले सामान्य नागरिकों कि तो पूजा पंडालों और मेले में चलते-फिरते रहें। इस दौरान बेवजह एक ही जगह पर भीड़ न लगाएं। अगर आप छोटे बच्चों, महिलाओं, या परिवार के बुर्जुगों के साथ मेले में आए हैं तो उनके जेब में घर का पता और फोन नंबर अवश्य रख दें। अगर आप परिवार या समूह के साथ हैं तो किसी अपात स्थिति में मेला क्षेत्र के बाहर मिलने का एक स्थान सुनिश्चित कर लें। यहीं नहीं परिवार के सभी लोग एक दूसरे का फोन नंबर अपने पास रखें। अगर किसी वजह से भगदड़ की स्थिति आ जाए तो ऐसे समय संयम में बनाए रखें और घबराएं नहीं। किसी भी आपात स्थित में तत्काल नियंत्रण कक्ष में संपर्क करें। इसके साथ ही अपने सामान की रक्षा स्वयं करें। मेले के दौरान बिजली के तारों और उपकरणों से दूर रहें। अज्ञात वस्तुओं को न छुएं। प्रशासन की तरफ से की जाने वाली घोषणाओं को ध्यान से सुनते रहें और उसका पालन करें।