Monday, September 16, 2024

Bihar : 2020 में चाचा की हत्या करने के बाद से फरार था सत्यप्रकाश, गया के टॉप-10 लिस्ट में भी था नाम

पटना। सोमवार को वैशाली में अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। बताया जा रहा है कि गया जिले में पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन ये अपराधी हत्या की घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

एनकाउंटर में मारे गए अपराधी

बिहार के वैशाली में सोमवार को एक जांबाज सिपाही अमित बच्चन शहीद हो गया। हालांकि कुछ ही देर में जवानों ने शहीद साथी का बदला ले लिया। बताया जा रहा है कि ये सब उस दौरान हुआ जब बदमाश पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे थे। इस एनकाउंटर में अपराधी बिट्टू कुमार और सत्यप्रकाश उर्फ गोलू को पुलिस ने मार गिराया है। बता दें कि सत्यप्रकाश उर्फ गोलू ने 2020 में अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया था। यहीं नहीं आज उसका पूरा परिवार जेल में है।

फिल्मी अपराधी जैसी है सत्यप्रकाश की कहानी

दरअसल, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अपराधी सत्यप्रकाश उर्फ गोलू गया जिले के मानपुर प्रखंड का बुनियादगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था। अपराधी सत्यप्रकाश पर अपने ही चाचा की हत्या करने की प्राथमिकी, बुनियादगंज थाने में दर्ज की गई थी। बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2020 को सत्यप्रकाश ने अपने चाचा सुनील शर्मा की हत्या की थी और उसका शव फेंक दिया था। वहीं इस मामले में सत्यप्रकाश और उसके घर के परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। हत्या के मामले में सत्यप्रकाश के पिता अनिल शर्मा, मां, बहन और भाई प्रिंस कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। वर्तमान में भी आज ये सभी लोग जेल में हैं। वहीं घटना के बाद से सत्यप्रकाश उर्फ गोलू गायब था। वह छोटी उम्र से ही गलत रास्ते पर चला गया था। इतना ही नहीं साल 2016 में मारपीट और हत्या कि कोशिश करने के मामले में बुनियादगंज थाने में अन्य लोगों के साथ सत्यप्रकाश के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था।

टॉप-10 की सूची में था सत्यप्रकाश का नाम

बताया जा रहा है कि सत्यप्रकाश उर्फ गोलू पर तीन केस दर्ज थे। जिसमें पहला केस बुनियादगंज थाना कांड सं0-02/22, दिनांक 07.01.22, धारा 147/148/149/302/201, जिला- गया , दूसरा केस बुनियादगंज थाना कांड सं0-93/16, दिनांक- 11.06.16, धारा-341/323/504/506/34, जिला- गया और तीसरा केस बुनियादगंज थाना कांड सं0-200/20, दिनांक-31.12.20, धारा-341/323/307/34, जिला- गया में दर्ज किया गया है। यहीं नहीं सत्यप्रकाश उर्फ गोलू पर कई मामले दर्ज थे। उसने इतने अपराध किए थे कि पुलिस ने गया जिले की लिस्ट में उसका नाम टॉप-10 की सूची में शामिल किया था। बताया जा रहा है कि गया जिले में पुलिस सत्यप्रकाश की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रही थी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news