पटना। बीपीएससी आज शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। बताया जा रहा है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जानने के लिए आयोग की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
आज आ सकता है शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीपीएससी ने मंगलवार की शाम करीब 6 बजे के आसपास शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करने की संभावना जाताई है। बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यार्थी, बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख कर सकते हैं। इसके साथ ही वहां से रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस दौरान परीक्षा परिणाम जानने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जानकारी रखना होगा।
प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के रिजल्ट में होगी देरी
यह माना जा रहा है कि बीपीएससी मंगलवार की शाम केवल उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों का रिजल्ट जारी कर सकता है। वहीं अभी तक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के रिजल्ट को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के रिजल्ट का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। इसके साथ ही बता दें कि बीपीएससी ने 2 दिन पहले ही शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर-की जारी किया था। आंसर-की जारी होने के बाद अब रिजल्ट आना बाकी है।
हाल ही में आया था बयान
इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि हाल ही में बीपीएससी की ओर से एक बयान जारी किया गया था। इसमें शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने में और समय लगने की बात कही गई थी। इसमें यह भी कहा गया था कि अभी 1634 मेरिट लिस्ट तैयार करना बाकी है। जिस कारण बीपीएससी ने उम्मीदवारों से धैर्य बनाने का आह्वान किया था।