पटना। बिहार के बक्सर में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस रेल दुर्घटना की खबर सामने आई थी। बताया जा रहा है कि सभी गंभीर रुप से घायल लोगों का इलाज पटना के एम्स में चल रहा है।
सीएम नीतीश और पीएम मोदी ने जताया दुख
बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बताया जा रहा है कि पटरी में क्रैक आने के कारण ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इस रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है जिनमें दो पुरूष, एक महिला और एक 5 साल की बच्ची शामिल है। इसके अलावा 100 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है जिसमें से 20 लोगों कि हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जाहिर किया है।
एम्स में चल रहा है घायल लोगों का इलाज
बताया जा रहा है कि बक्सर में हुए नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए यात्रियों का इलाज पटना के एम्स में किया जा रहा है। दरअसल इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि – ‘त्वरित व उत्तम उपचार हेतु एम्स, पटना को निर्देश दिए हैं। मुझे बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल यात्री एम्स में है और स्थिर हालत में हैं। उन्होंने आगे लिखा कि केंद्र सरकार हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘
पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि ट्रेन हादसे की घटना की जानकारी मिलते ही वहां बचाव कार्य शुरू हो गया। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। जिसमें से एक मृतक बिहार का भी रहने वाला था। बता दें कि सीएम नीतीश ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए की घोषणा की है।