Thursday, September 19, 2024

Bihar Train Accident: ट्रेन दुर्घटना के बाद पहली बार सामने आये CM नीतीश, किया मुआवजे का ऐलान

पटना। बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात रघुनाथ रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है जिनमें दो पुरूष, एक महिला और एक 5 साल की बच्ची शामिल है। इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने दुःख जताया है।

मुआवजे का ऐलान

मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली वहां बचाव कार्य शुरू हो गया। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। एक मृतक बिहार का रहने वाला था। हम सभी की सहायता करेंगे। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

इस वजह से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक पटरी में क्रैक होने की वजह से यह हादसा हुआ है हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं इस हादसे के बाद 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 21 को डायवर्ट कर दिया गया।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news