Friday, November 8, 2024

बिहार: अब राज्यपाल के लिए नहीं किया जाएगा ’महामहिम’ शब्द का इस्तेमाल, राजभवन से जारी हुआ आदेश

पटना। बिहार के राज्यपाल को अब ‘महामहिम’ नाम से संबोधित नहीं किया जाएगा। इसे लेकर राजभवन से आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार अब से राज्यपाल के ‘माननीय’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा।

अब राज्यपाल को महामहिम का संबोधन नहीं

अगर गौर करें तो किसी भी राष्ट्र का सबसे बड़ा संवैधानिक पद उस देश के राष्ट्रपति का होता है। इसी प्रकार किसी भी राज्य में सबसे बड़ा संवैधानिक पद वहां के राज्यपाल का होता है। दरअसल अभी तक किसी भी प्रदेश के राज्यपाल को महामहिम कहकर संबोधित किया जाता रहा है। फिलहाल अब इस संबोधन को लेकर बिहार के राज्यपाल सचिवालय के तरफ से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें इस संबोधित किए जाने वाले नाम को बदलने का प्रस्ताव रखा गया है।

महामहिम के स्थान पर होगा ‘माननीय राज्यपाल’

बताया जा रहा है कि राज्यपाल सचिवालय (बिहार ) की तरफ से जो पत्र जारी किया गया है। उसमें यह कहा गया है कि अब तक राज्यपाल के संबोधन में महामहिम शब्द का उपयोग किया जाता था। लेकिन अब महामहिम शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसे लेकर राज्यपाल सचिवालय की तरफ से पत्र भी जारी कर दिया गया है। इस पत्र में साफ़ तौर पर कहा गया है कि अब बिहार के राज्यपाल को महामहिम के स्थान पर ‘माननीय राज्यपाल’ के नाम से संबोधित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्यपाल के नाम के आगे श्री अथवा श्रीमती का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनायकों के साथ शिष्टाचार भेंट आदि में महामहिम शब्द का प्रयोग किया जा सकता है। हालांकि सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर अब माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाएगा।

विदेशी राजनायिकों के साथ ‘His Excellecncy’ का प्रयोग

गौरतलब है कि अबतक जो राज्यान्तर्गत सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए “His Excellecncy” लिखा या कहा जाता था। अब उसकी जगह पर ‘Hon’ble’ अथवा ‘माननीय’ शब्द का प्रयोग होगा। वहीं विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनायिकों के साथ Interaction ( शिष्टाचार भेंट) आदि के समय ‘His Excellecncy’ का प्रयोग किया जाएगा। इसके आलावा सभी प्रकार के सरकारी कार्यों में महामहिम के स्थान पर ‘माननीय राज्यपाल’ का प्रयोग किया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news