पटना। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के बुधवार को दिए गए बयान पर उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाया। उन्होंने कहा कि लव-कुश समाज ने गद्दी तक नीतीश कुमार को पहुंचाया और ये किसी के नहीं हुए।
अब जनता ने तय कर लिया है कि…
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को सीएम नीतीश के बयान पर पलटवार किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार 18 साल से मुख्यमंत्री हैं। अब जनता ने तय कर लिया है कि उनको उखाड़ कर फेंक देना है। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि चाहे लालू यादव, राहुल गांधी या किसी से भी जाकर मिल जाइए, अब जनता संकल्प ले चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में आपको उखाड़ कर फेंकना है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बुधवार को मीडिया के सवालों के जवाब में सम्राट चौधरी और उनके पिता पर खूब बरसते नज़र आए थे।
मुख्यमंत्री के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के बयान के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार क्या सम्मान देंगे? नीतीश कुमार मेरे पिताजी से 20 साल छोटे हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जब हाफ पैंट पहनते होंगे उस समय मेरे पिता देश के लिए सेना का काम कर रहे थे। तीनों युद्ध लड़कर मेरे पिता देश की राजनीति में आए। सारे लोग जानते हैं कि लव-कुश समाज ने नीतीश कुमार को आगे बढ़ाया था। नीतीश कुमार क्या सम्मान देंगे, उनकी हैसियत क्या है ? नीतीश कुमार को जनता ने दिया और जनता ही उखाड़ कर फेंकेगी। यहीं नहीं सीएम नीतीश पर हमला करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आपको लालू यादव कितना कुटवाए थे। गोरौल (हाजीपुर) में, लालू के गुंडों ने कितना पीटा था ये नीतीश कुमार को याद करना चाहिए। लव-कुश समाज ने नीतीश कुमार को प्रतिष्ठा देकर मुख्यमंत्री बनाया था। सम्राट चौधरी ने कहा कि लव-कुश समाज ने नीतीश कुमार को गद्दी तक पहुंचाया था लेकिन ये किसी के नहीं हुए। ये बस लालू प्रसाद यादव के बेटे (तेजस्वी यादव) के हुए। उन्होंने लालू यादव के बेटे को ही उत्तराधिकारी माना। अब आप मानते रहिए, बिहार की जनता इसका हिसाब करेगी।
जातीय जनगणना पर क्या बोले ?
वहीं इस जातीय जनगणना के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि देखिए ये लोग बैकवर्ड-फॉरवर्ड करना चाहते हैं। लालू यादव को मैंने कहा कि वो राजनीति के कैंसर हैं, उनको उखाड़ कर फेंकने का काम बीजेपी करेगी। अब नीतीश कुमार को लग रहा है कि बैकवर्ड-फॉरवर्ड नहीं हो पाएगा लेकिन बिहार की जनता तय कर चुकी है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी। आप कहीं टिकने वाले नहीं है।