Sunday, November 3, 2024

बिहार: मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के चार सदस्यों के घर हुई छापेमारी, सुबह-सुबह पहुंचे इनकम टैक्स अधिकारी

पटना। बिहार में मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट का पूर्णिया सहित सीमांचल में काफी बड़ा नाम है। बताया जा रहा है कि मिलिया के संस्थापक असद इमाम पूर्णिया से विधान परिषद चुनाव भी लड़ चुके हैं। इनकम टैक्स के अधिकारियों के द्वारा मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के चार सदस्यों के घर एक साथ छापेमारी हुई है।

मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के चार सदस्यों के घर छापेमारी

बिहार के पूर्णिया से सुबह-सुबह इनकम टैक्स के अधिकारियों के द्वारा छापेमारी की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के चार सदस्यों के घर एक साथ पड़ी है। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो इस टीम में सिर्फ इनकम टैक्स के अधिकारी ही शामिल हैं। हालांकि इसमें ईडी की टीम शामिल नहीं है। दरअसल बुधवार की सुबह करीब सात बजे पटना के ही नंबर की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां पूर्णिया के लाइन बाजार शिव मंदिर के पास पहुंचीं थी। यहीं नहीं बिना कोई जानकारी दिए आधा दर्जन भर अधिकारी जिनके साथ फोर्स भी थी, एक साथ चार अलग-अलग घरों में छापेमारी के लिए घुस गए थे।

छापेमारी के बारे में कोई बयान नहीं

मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक असद इमाम के घर बड़ी संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारी अपनी फोर्स के साथ जांच करने के लिए घुसे हैं। हालांकि कोई भी अधिकारी बताने से कतरा रहे हैं। इस दौरान बताया जा रहा है कि मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के सदस्य कैसर इमाम, गुलाम हुसैन और महमूद के घर आईटी की रेड चल रही है। बता दें कि पूर्णिया के अलावा भागलपुर समेत अन्य जगहों पर भी छापेमारी की खबर सामने आ रही है।

क्या है मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट

मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट की बात करें तो इसका पूर्णिया सहित सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़ा नाम है। मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत पूर्णिया मिलिया कॉन्वेंट स्कूल, मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिलिया पॉलिटेक्निक, मिलिया हाई स्कूल एवं किशनगंज में मिलिया इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित है। इसके साथ ही यहां हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मिलिया के संस्थापक असद इमाम की शिक्षाविद के तौर पर जो पहचान है उससे इतर सियासी तौर पर भी वो नामचीन चेहरा हैं। बता दें कि असद इमाम पूर्णिया से विधान परिषद चुनाव भी लड़ चुके हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news