Saturday, November 9, 2024

बिहार: सम्राट चौधरी ने बताया लालू यादव को राजनीतिक कैंसर, बयान सुनकर नाराज़ हुए तेज प्रताप यादव

पटना। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को जाति आधारित जनगणना कि रिपोर्ट को लेकर हो रहे विवाद पर एक पोस्ट किया था। बताया जा रहा है कि इस पोस्ट के बाद से बिहार में एक और सियासी मुद्दा शुरू हो गया है।

सम्राट चौधरी के बयान पर भड़के तेज प्रताप यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा सोमवार को किए गए कैंसर वाले ट्वीट पर बीजेपी ने करारा जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए राजनीतिक दृष्टि से कहा कि वो खुद बिहार के लिए कैंसर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता की स्थिति बनाने वाला अगर कोई नेता है तो उनका नाम है लालू प्रसाद यादव। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने ही बिहार में जातीय उन्माद फैलाया है। अब सम्राट चौधरी के इस बयान पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने पलटवार किया है।

क्या बोले तेज प्रताप यादव ?

दरअसल प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान के बाद लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव काफी नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी की हैसियत क्या है? सम्राट चौधरी कौन होते हैं बोलने वाले? तेज प्रताप ने आगे कहा कि क्या लालू यादव के सामने सम्राट चौधरी की कोई हैसियत है ? सम्राट चौधरी तो खुद शकुनी मामा के पुत्र हैं जिन्होंने महाभारत करवाया। बता दें कि अब लालू प्रसाद यादव के कैंसर वाले बयान पर बिहार में एक नई सियासत शुरू हो गई है। अब भारतीय जनता पार्टी को नया मुद्दा मिल गया है। मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सम्राट चौधरी मीडिया को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव का बचाव कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला ?

बताया जा रहा है कि सोमवार को लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था कि जातिगत जनगणना के विरुद्ध जो भी लोग हैं वो इंसानियत, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बराबरी तथा समानुपातिक प्रतिनिधित्व के खिलाफ है। ऐसे लोगों में रत्ती भर भी न्यायिक चरित्र नहीं होता है। यहीं नहीं उन्होंने आगे कहा कि कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news