पटना। इस समय बिहार में विवाद का माहौल चल रहा है। हर दिन नया मुद्दा सामने आ रहा है, वहींं अब एक ही पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ गए हैं।
बिहार में मचा है घमासान
बिहार की राजनीति में इस समय भूचाल मचा हुआ है। एक तरफ जहां आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के ठाकुरों को लेकर दिए बयान के बाद आरजेडी के ही नेता आमने-सामने आ गए हैं, तो कहीं आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के महिला आरक्षण पर की गई टिप्पणी पर चौतरफा आलोचना हो रही है। इसी बीच जाति आधारित गणना की रिपोर्ट भी आ गई है जिसमें भी बहुत सी कमियां बताई जा रही हैं। अब इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक मंत्री और उनकी ही पार्टी के पूर्व एमएलसी भी कूद गए हैं। यहीं नहीं इसके बाद से बिहार की राजनीति में गदहा और लुच्चा जैसे शब्दों की भी एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ ऐसे बयान दिए हैं जिसके बाद यह साफ कहा जा सकता है कि सीएम नीतीश कुमार की पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
मंत्रियों के बीच चल रहा है जुबानी वार
दरअसल, यह पूरा विवाद बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के एक बयान के कारण शुरु हुआ है। बता दें कि सुमित कुमार सिंह चकाई से निर्दलीय विधायक हैं और नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री भी हैं। मंत्री सुमित कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान जेडीयू के पूर्व एमएलसी रह चुके संजय प्रसाद को गदहा और फतिंगा कह दिया, जिसके बाद उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि मंत्री सुमित कुमार के इस बयान का जवाव देते हुए जवाब देते हुए पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने उन्हें लुच्चा कहा है।
वो फतिंगा की तरफ फड़फड़ाता है- सुमित कुमार
बताया जा रहा है कि मंत्री सुमित कुमार सिंह दो दिन पहले चकाई विधानसभा क्षेत्र में कियाजोरी हाट से लेकर फरियताडीह तक सड़क निर्माण के कार्यारंभ को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पूर्व एमएलसी का नाम लिए बगैर कहा कि चकाई में 5 स्कूल का टेंडर हो गया है, लेकिन अब वो गदहबा कहेगा कि पांच स्कूल का टेंडर हो गया, बताइए मुख्यमंत्री जी कहे थे। मंत्री सुमित कुमार ने इस दौरान पूर्व एमएलसी की नकल भी उतारी।
बता दें कि मंत्री सुमित कुमार सिंह यहीं रुके नहीं,उन्होंने आगे कहा कि हम एक विधायक को नहीं बल्कि एक विधायक और एक विधान पार्षद को हराकर यहां तक पहुंचे हैं। वो तो हारा भी नहीं, उसका तो धुआं छूट गया कहां फेंका गया तीन नंबर पर… हम बोले थे। उसके जीवन में अमावस्या का रात ला देंगे, वो फतिंगा की तरफ फड़फड़ाता है। वो फतिंगा देखे हैं ना जो लाइट के सामने फड़फड़ाता है। इस दौरान मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पूर्व एमएलसी पर जमकर निशाना साधा।
पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद का पलटवार
इसके बाद जेडीयू के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमको तो उस लुच्चा के बयान पर जवाब देने का मन भी नहीं करता है। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक बह सुमित कुमार सिंह को अमावस्या का चांद नहीं बना देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।