Friday, November 8, 2024

बिहार: आज सीएम नीतीश करेंगे नए मॉडल अस्पताल का उद्घाटन, इन सुविधाओं से होगा लैस

पटना। बांका जिले में नए मॉडल अस्पताल का निर्माण किया गया है। यह अस्पताल प्राइवेट अस्पतालों के जैसे ही उपकरणों और सुविधाओं से लैस किया गया है। बुधवार को इस अस्पताल का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा।

सीएम नीतीश करेंगे नए अस्पताल का उद्घाटन

बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा आज बांका में मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बांका में इसे लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां कर ली गई हैं। यह मॉडल अस्पताल, बांका के सदर अस्पताल परिसर में कुल 13 करोड़ 90 लाख 19 हजार 452 रुपये की लागत से तैयार किया गया है। बता दें कि मॉडल अस्पताल परिसर में जीविका द्वारा संचालित कैफेटेरिया का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मॉडल अस्पताल में मरीजों को अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी।

प्राइवेट अस्पतालों जैसे उपकरण व सुविधाओं का इस्तेमाल

दरअसल सदर अस्पताल में नई बिल्डिंग बनने के बाद कई तरह का बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें पुरानी बिल्डिंग से ओपीडी व इमरजेंसी को पूरी तरह से नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा जिससे ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को और अधिक सुविधा मिल सकेगी। यहीं नहीं इमरजेंसी वार्ड में भी कई तरह की सुविधाएं मरीजों को दी जाएंगी। प्राइवेट अस्पतालों में जैसे उपकरण व सुविधाओं का इस्तेमाल किया जाता है उसी तरह से इस अस्पताल को भी सुविधाओं से लैस किया गया है। इससे मरीज और उनके परिजनों को प्राइवेट अस्पतालों की तरह इस मॉडर्न अस्पताल में भी सुविधा मिल सकेगी।

नए अस्पताल में होगी 150 बेड की सुविधा

बता दें कि इस मॉडल अस्पताल को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाया गया है। वहीं डीपीएम ब्रजेश कुमार ने बताया कि मॉडल अस्पताल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा मॉडल अस्पताल में आईसीयू की सुविधा नहीं होगी, लेकिन आईसीयू के तर्ज पर ही 10 बेडों का अत्याधुनिक वार्ड बनाया गया है, जहां आईसीयू की तरह ही मरीजों को इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इस नई बिल्डिंग में 35 नए बेड लगाए गए हैं। इसके साथ ही पूरे सदर अस्पताल में कुल 150 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी।

मिलेंगी ये सुविधाएं

इन सब के अलावा मॉडल अस्पताल में भी बड़े अस्पतालों की तरह मरीज के परिजनों को वेटिंग हॉल की सुविधा मिलेगी। यहां पार्किंग की सुविधा भी दी गई है। बता दें कि इस हाईटेक मॉडल अस्पताल में इंटीग्रेटेड लैब भी तैयार किया गया है जहां एक ही जगह पर सभी प्रकार की जांच की जा सकेगी। यह मॉडल अस्पताल जी प्लस टू व थ्री बिल्डिंग का है। यहां पर इमरजेंसी, ओपीडी से लेकर वार्ड तक सब कुछ तैयार किया गया है। इस नई बिल्डिंग में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की सेवा भी अलग कमरे में होगी, जबकि ब्लड जांच से लेकर तमाम तरह की जांचों के लिए इंटीग्रेटेड लैब बनाए गए हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news