Saturday, November 9, 2024

बिहार: सीएम नीतीश ने किया नए मॉडल अस्पताल का उद्घाटन, 600 भूमिहीन परिवारों को बांटा बासगीत पर्चा

पटना। बुधवार को सीएम नीतीश कुमार मॉडल अस्पताल का उद्घाटन कर उसका निरीक्षण करने के लिए बांका पहुंचे। यहां उन्होंने 600 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण भी किया।

अंग्रेजी लिखावट देख भड़के सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को एक प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बांका पहुंचे। सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिले में पुलिस व्यवस्था चुस्त दिखाई दी है। बताया जा रहा है कि शहर के चप्पे-चप्पे में काफी बड़ी संख्या में पुलिस तैनाती की गई थी। यहां पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया। वहीं अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डिजिटल लाइब्रेरी में इंग्लिश लिखावट देखकर सीएम नीतीश नाराज़ हो गए और उन्होंने उसे हिन्दी में करने के लिए कहा।

600 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण

बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद आरएमके मैदान पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान 600 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया। इसके बाद उन्होंने पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा जिस 500 एकड़ भूमि की जमाबंदी रद्द की गई है उसे लेकर सहकारी भूमि मिशन संकल्प पुस्तिका का विमोचन किया। यहीं नहीं सीएम नीतीश ने इंदौर स्टेडियम और जीविका दीदी द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण भी किया।

भूमिहीनों को पर्चा देकर बसाया जा रहा है

यहां यह भी बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार को सुनने व देखने के लिए आरएमके के मैदान में हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी गई थी। वहीं नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में बांका पहला जिला है, जहां सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त करा कर भूमिहीनों को पर्चा देकर बसाया जा रहा है और इसी तरह यह सभी जिलों में लागू किया जाएगा।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

बता दें कि बांका में प्रस्तावित इस कार्यक्रम के लिए सीएम नीतीश कुमार करीब एक घंटे तक यहां रुके, इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकस व्यवस्था की गई थी। इस प्रस्तावित कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम नीतीश कुमार करीब 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से जमुई के लिए प्रस्थान कर गए। वहीं बताया जा रहा है कि इस मौके पर बांका के सांसद गिरधारी यादव, बेलहर के विधायक मनोज यादव, डीआईजी, धोरैया के विधायक भूदेव चौधरी, डीएम अंशुल कुमार, प्रभारी एसपी अमित रंजन सहित कई नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी वहां मौजूद रहे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news