पटना। दलित महिला के साथ हुए अत्याचार के मामले में पुलिस ने एसडीपीओ फतुहा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हेै वहीं एक की तलाश जारी है।
72 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
खुसरूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार (23 सितंबर) की रात एक दलित महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इस घटना में महिला के मुंह पर पेशाब करने की भी बात सामने आ रही थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी पटना ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने दी है।
एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई
बता दें कि ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने इस घटना का एफआईआर दर्ज किया था। इसमें महिला को नग्न करके पीटने और पेशाब पिलाने का भी आरोप शामिल था। जिसके बाद एसडीपीओ फतुहा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। जांच टीम और एसआईटी ने इसमें कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना की एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में अभी प्रमोद सिंह के बेटे अंशु की गिरफ्तारी अभी होनी है।
एसपी इमरान मसूद ने बताया कि….
इस मामले में एसपी इमरान मसूद ने बताया की यह विवाद पैसों को लेकर हुआ था। पैसों को लेकर अभियुक्त बार-बार महिला को तंग कर रहे थे। फिलहाल अभी तक जो साक्ष्य मिले हैं उससे पेशाब वाली बात का कोई सुराग नहीं मिला है क्योंकि घटना के तुरंत बाद ही 112 की टीम पहुंच गई थी। उस समय पेशाब की बात नहीं कही गई थी। एसपी इमरान ने कहा कि हालांकि हम लोग ऐसा नहीं है कि इस एंगल से जांच नहीं कर रहे हैं। अगर आगे इसमें कुछ आता है तो कार्रवाई करेंगे।
यह था मामला
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला ने कहा था कि उसने प्रमोद सिंह से ब्याज पर 1500 रुपए उधार लिए थे। 1500 रुपए लौटाने के बाद भी प्रमोद सिंह ब्याज का पैसा मांग रहा था और न देने पर धमकी भी दे रहा था। पैसे नहीं देने पर प्रमोद सिंह और उसका बेटा अंशु ने महिला की पिटाई की थी और उसके कपड़े फाड़ दिए थे। यहीं नहीं प्रमोद के बेटे पर महिला ने अपने मुंह पर पेशाब करने का आरोप भी लगाया है।