Saturday, November 9, 2024

बिहार: प्रधानमंत्री की रेलवे को बड़ी सौगात, पटना से हावड़ा के लिए नौ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी

पटना। प्रदेश में रविवार को पटना-हावड़ा वन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई। इस मौके पर पटना जंक्शन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री मोदी को एक ऐसे ऋषि बताया जो देश के लिए तपस्या कर रहे हैं।

पीएम मोदी की जमकर तारीफ हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को देश मे नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर उसका शुभारंभ किया। आज से पटना-हावड़ा वन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत हो गई है। वहीं इसे लेकर पटना जंक्शन पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी उपस्थित हुए थे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में वंदे भारत ट्रेन के लिए सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है।

लालू यादव रहे निशाने पर

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भाषण के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई स्पीड से चलने वाली 24 ट्रेनों का शुभारंभ पहले भी किया था और आज उन्होंंने नौ वन्दे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री लगातार रेलवे का विकास कर रहे हैं, लेकिन एक वह दिन भी थे जब रेलवे में नौकरी देने के लिए जमीन और पैसे लिए जाते थे। नित्यानंद राय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव भी रेल मंत्री रहे थे। उस वक्त रेलवे में भ्रष्टाचार का बोल बाला था। कई बेबस और लाचार लोगों से नौकरी देने के बदले जमीन ली गई थी। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी है कि कितने लोगों से रेलवे में नौकरी देने के नाम पर जमीन और पैसे लिए गए और बाद में उन्हें नौकरी भी नहीं दी गई।

नीतीश कुमार का मन कितना छोटा है- अश्विनी चौबे

वहीं अश्विनी चौबे ने कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। देश में 24 वंदे भारत ट्रेन प्रधानमंत्री मोदी ने चलाया है। वह एक ऐसे तपस्वी एक ऐसे ऋषि हैं जो देश के लिए तपस्या किया। अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का मन कितना छोटा मन है। वह दो बार रेल मंत्री रहे और अभी बिहार के मुख्यमंत्री हैं। आज रेलवे में इतना बड़ा विकास हो रहा है। इसमें उन्हें भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह नहीं आए। उनका इतना छोटा मन नहीं होना चाहिए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news