Friday, November 8, 2024

बिहार: महिला आरक्षण पर बोले नीतीश कुमार, इसमें इतनी देर क्यों हो रही है?

पटना। स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। यहां इन्होंने महिला आरक्षण को लेकर बातचीत की।

महिला आरक्षण अच्छी बात है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को महिला आरक्षण बिल और जाति गणना को लेकर कहा कि ये तो पहले ही हो जाना चाहिए था। इसमें इतनी देर क्यों हो रही है ? इसके लिए 2024 की क्या जरूरत है? ये तो तुरंत लागू किया जा सकता था। यह तो 1931 से शुरू हुआ और हर दस साल पर हो रहा था। अब नहीं कर रहे हैं तो ये वो लोग जानें। उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर कहा कि यह महिला आरक्षण अच्छी बात है। भले इसमें कुछ देरी होगी, लेकिन जब भी यह लागू होगा तब यह महिलाओं के लिए अच्छा होगा।

स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री का जन्मदिवस

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर, राजकीय समारोह के आयोजन में शामिल होने एस के मेमोरियल हॉल परिसर में गए थे। बताया जा रहा है कि इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री इजराइल मंसूरी भी शामिल हुए थे। वहां सब ने स्वर्गीय भोला पासवान की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सबको लेकर आगे बढ़ाना है

वहीं सीताराम येचुरी से हुई मुलाकात को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप तो जानते हैं कि विपक्ष के लोगों के साथ हम लोगों की एकता हुई है। हमारी आपस में बात होती है और जो यहां आते हैं वो भी आपस में बात करते हैं। उस पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है। हमें सबको लेकर आगे बढ़ाना है। इसके अलावा भोपाल में हुई ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली के टल जाने के सवाल पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि वो रैली अभी फाइनल ही नहीं थी वह तो बस कहा जा रहा है कि टल गई। वहीं इस सवाल पर कि बीजेपी का कहना है कि आप लोगों का कोई काम ही नहीं दिख रहा है तो पर नीतीश कुमार ने कहा कि वो लोग तो कहेंगे कि कोई काम नहीं करते हैं, वो तो मीडिया पर कब्जा किए हुए है। एक बार जब उन लोगों से मुक्ति मिलेगी तो आप (मीडिया) सबको अधिकार मिल जाएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news