Saturday, November 9, 2024

बिहार : मुख्यमंत्री के ‘अंड बंड’ वाले बयान पर बरसे गिरिराज, कहा- नीतीश कुमार आज कल फ्रस्ट्रेशन में हैं

पटना। केंद्रिय मंत्री अमित शाह के एक दिवसीय बिहार दौरे के दौरान दिए गए बयान पर CM नीतीश कुमार ने जो प्रतिक्रिया दी थी उस पर गिरिराज सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।

वह अपने ही पार्टी के लोगों से कहलवाने में लगे हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह के बयान पर कहा था कि वह अंड-बंड बोलते हैं। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें तो अंड-बंड दिखाई देगा ही क्योंकि केंद्रिय मंत्री अमित शाह जो भी बोलते हैं वो राज्य और देश के हित में बोलते हैं। नीतीश कुमार आज कल फ्रस्ट्रेशन में हैं इसलिए लास्ट में वह अपने ही पार्टी के लोगों से कहलवाने में लगे हैं कि देश का प्रधानमंत्री कैसा हो? नीतीश कुमार जैसा हो। उन्होंने कहा कि अभी तक विपक्ष की तीन मीटिंग हो गई और नीतीश कुमार को संयोजक तक नहीं बनाया गया है। वह सोचते थे कि हमें संयोजक बनाया जाएगा क्योंकि हम 18 साल से मुख्यमंत्री हैं। उनके लोग कहते हैं कि नीतीश कई बार केंद्रीय मंत्री रहे हैं।

18 साल में सरकार भी नहीं बना पाए

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि कौन नीतीश कुमार को संयोजक बनाएगा? उनकी तो विश्वसनीयता भी खत्म हो गई है। वह 18 साल से मुख्यमंत्री हैं। 2010 में उनकी पार्टी को 117 सीट आई थी लेकिन वहीं 2020 में 43 सीट पर ही सिमट गए। जो अपने राज्य की विश्वसनीयता नहीं ले पाए, वह कैसा मुख्यमंत्री है? जो 18 साल में अपने बलबूते पर सरकार भी नहीं बना पाए। नीतीश कुमार को देश का कमान कैसे दिया जाएगा?

‘पीएम विश्वकर्मा योजना’

गिरिराज सिंह ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की जमकर कर तारीफ़ की है। उन्होंने कहा कि इस योजना से अति पिछड़े समाज के हुनरमंद लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है। इसके अलावा 18 सितंबर से चलने वाली संसद की विशेष सत्र को लेकर गिरिराज सिंह ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी पर नए संसद भवन में सत्र की शुरुआत होगी और यह खुशी की बात है। वहीं बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार के कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर से बिहार की सरकार डर गई है। उनके कार्यक्रम में उमड़ती भीड़ से इन लोगो में घबराहट है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news