पटना। राजधानी पटना के बिहटा और आरा जिला में रहनेवाले लोगों की मांग रेलवे ने पूरी कर दी है। अब इन जगहों के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है।
वापसी में आरा जंक्शन से चलेगी ट्रेन
कुछ दिनों पहले ही राजधानी के पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटो स्टैंड निर्माण कार्य शुरू होने की ख़बर आई थी। ऑटो स्टैंड तैयार हो जाने के बाद यात्रियों को ऑटो के लिए ज़्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा। अब एकबार फिर से पटना के बिहटा और आरा जिला में रहनेवाले लोगों के लिए खुशखबरी है क्योंकि इन जगहों के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। जिसकी मांग कई सालों से की जा रही थी। फिलहाल इस बात पर विचार करते हुए रेलवे ने टाटानगर और दानापुर के बीच गाड़ी 18183 और 18184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस के परिचालन में विस्तार किया है। बता दें कि पहले ये ट्रेन दानापुर से टाटानगर के बीच परिचालित हो रही थी, लेकिन अब इस ट्रेन का विस्तार करते हुए आरा जंक्शन तक करने का फैसला किया गया है। इस ट्रेन का परिचालन विस्तार टाटानगर से 11 सितंबर से होगा और वापसी में 12 सितंबर से ये ट्रेन दानापुर के बजाय आरा जंक्शन से चलेगी।
38 स्टेशनों पर रूकेगी
11 सितंबर को टाटानगर से शुरु होने वाली गाड़ी संख्या 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से 08:15 बजे खुलकर अब 19:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। यहां से यह 19:35 बजे चलकर 19:46 बजे बिहटा पहुंचेगी और फिर 2 मिनट रूकने के बाद 19:48 पर बिहटा से रवाना होकर 20:35 बजे आरा पहुंचेगी। बता दें कि इससे पहले यह ट्रेन 36 स्टेशनों पर रूकती हुई दानापुर पहुंचती थी, लेकिन अब 38 स्टेशनों पर रुका करेगी। इस ट्रेन में 3 एसी, चेयरकार और 2 एसीके कोच उपलब्ध होते हैं और यह हर दिन परिचालित होती है।
दानापुर से दो स्टेशन को और जोड़ा गया
बता दें कि वापसी में 12 सितंबर से गाड़ी संख्या 18184 आरा-टाटानगर एक्सप्रेस दानापुर के बजाए आरा से 05:00 बजे खुलकर 05:18 बजे बिहटा पहुंचेगी और फिर 2 मिनट रुकते हुए 05:20 पर बिहटा से रवाना हो जाएगी। इसके आगे 5:45 बजे दानापुर पहुंचेगी और वहां से 5:50 बजे खुलकर 17:15 बजे टाटानगर पहुंचेगी। टाटानगर और दानापुर के बीच गाड़ी संख्या 18183/18184 का समय एवं ठहराव पहले जैसा रहेगा लेकिन अब बस दानापुर से दो स्टेशन और जोड़ दिए गए हैं।