Saturday, November 9, 2024

बिहार: विधानसभा मार्च के दौरान सांसद पर चली थी लाठी, डीजीपी समेत सात अधिकारियों को देना पड़ेगा जवाब

पटना। 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर लाठी चलाई गई थी। जिस मामले में बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी समेत सात अधिकारियों को दिल्ली में मौजूद होना पड़ेगा।

सांसद ने कहा जानबूझकर किया लाठीचार्ज

पटना में विधानसभा मार्च के दौरान 13 जुलाई को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर लाठीचार्ज किया गया था। जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा था। इस मामले में लोकसभा विशेषाधिकार समिति की ओर से बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी समेत सात अधिकारियों को दिल्ली में मौजूद रहना होगा। पांच सितंबर को इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की विशेषाधिकार और आचार शाखा की ओर से पत्र जारी किया गया है जिसमें इस घटना की जानकारी दी गई है। बता दें कि 13 जुलाई को राजधानी पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा मार्च निकाला था। इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया था। इसमें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को चोट भी लगी थी। जनार्दन सिंह ने बताया था कि वह सांसद हैं फिर भी जानबूझकर उन पर लाठी चलाई गई। जिसकी शिकायत उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से की थी।

इन अधिकारियों को बुलाया गया

लोकसभा विशेषाधिकार समिति की ओर से जिन पुलिस अधिकारियों को पेश होना है, उनमें पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, पटना सिटी एसओ वैभव शर्मा, पटना एएसपी काम्या मिश्रा, पटना पुलिस उपाधीक्षक और पटना सेंट्रल सदर के अनुमंडल पदाधिकारी खांडेकर श्रीकांत कुंडलिक शामिल हैं। अब 21 सितंबर को दोपहर 3 बजे डीजीपी समेत इन सातों अधिकारियों को दिल्ली में मौजूद रहना होगा।

क्या था मामला?

राजधानी पटना में 13 जुलाई को विधानसभा मार्च निकाला गया था। इसका नेतृत्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कर रहे थे। इस मार्च में बीजेपी की यह मांग थी शिक्षक बहाली की नई नियमावली को वापस लिया जाए। 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर सरकार जवाब दे और तेजस्वी यादव का इस्तीफा लिया जाए या सीएम नीतीश कुमार उन्हें खुद बर्खास्त करें। यह मार्च गांधी मैदान से मार्च शुरू हुआ था जिसे पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर रोका था। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में मार्च निकला था। जिस दौरान यहां लाठीचार्ज किया गया था।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news